अंतिम दिन उग्रसेन, अनिल, अशोक, किरन शुक्ला सहित 24 ने किये पर्चे दाखिल

February 9, 2017 6:49 PM0 commentsViews: 1156
Share news

अनीस खान

namank

सिद्धार्थनगर। नामांकन के आखिरी दिन आज शोहरतगढ़ सीट से सपा उम्मीदवार अनिल सिंहए कांग्रेस उम्मीदवार अनिल सिंह ने पर्चा दाखिल कर गठबंधन पर सवालिया निशान लगा दिया। वहीं कांग्रेस नेता किरन शुक्ला ने रालोद उम्मीदवार के रूप में पर्चा दाखिल कर खलबली मचा दी। आज कुल 24 लोगों ने पर्चे दाखिल किये। इस तरह सभी पांच सीटों पर नामांकन करने वालों की तादाद 57 हो गई है।

सूचना कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार आज डुमरियागंज से पीस पार्टी के उम्मीदवार अशोक सिंह ने बड़े आत्मविश्वास से पर्चा दाखिल किया। उनके साथ क्षेत्र के सैकड़ों समर्थक भी आये हुए थे। जब कि शोहरतगढ़ से सपा से उग्रसेन सिंहए कांग्रेस से अनिल सिंह तथा निर्दल मगर चर्चित उम्मीदवार शमसुद्दीन खांन ने पर्चा दाखिल किया। इसके अलावा कई निर्दलियों ने भी नामांकन किया।

इसके अलावा शोहरतगढ़  से आशीष प्रताप सिंह प्रत्याशी निर्दल, बृजवासिनी गिरि निर्दल, आरपी सिंह सर्वोदय भारत पार्टी, केशव राम बहुजन मुक्ति पार्टी, शमसुद्दीन खान ने बहुजन महा पार्टी से नामांकन किया।विधानसभा क्षेत्र-(303) कपिलवस्तु (अनु0) से देवेन्द्र नाथ प्रत्याशी बहुजन मुक्ति पार्टी, पिंगल प्रसाद निर्दल द्वारा नामांकन किया गया।

विधानसभा क्षेत्र-(304) बांसी से पूनम निर्दल, अरविन्द कुमार शुक्ल बहुजन मुक्ति पार्टी, शिव कुमार भारतीय सुभाष सेना, अर्जुन चौहान निर्दल, किरन शुक्ला राष्ट्रीय लोकदल, कमलेश ओजस्वी पार्टी, मो0 उमर निर्बल इन्डियन शोषित हमारा आम दल व जवाहरलाल बहुजन मुक्ति पार्टी द्वारा नामांकन किया गया।

विधानसभा क्षेत्र-(305) इटवा आनन्द स्वरूप प्रत्याषी राष्ट्रीय लोकदल, लालजी प्रत्याशी निर्दल, राकेश गौतम बहुजन मुक्ति पार्टी द्वारा नामांकन किया गया गया। विधानसभा क्षेत्र-(306) डुमरियागंज से मंगल प्रसाद बहुजन मुक्ति पार्टी से नामांकन किया गया।

Leave a Reply