विजयदशमी पर नगर पालिका ने किया पंडाल अध्यक्षों का सम्मान, विधायक राही भी मौजूद
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। विजयादशमी पर नगर पालिका परिषद द्वारा पहली बार एक नई पहल की गई है। पहल के अन्तर्गत नगर पालिका प्रशासन द्वारा के नगर में स्थापित माँ दुर्गा के सभी पंडाल अध्यक्षो का स्वागत व सम्मान समारोह आयोजित किया गया। सम्मान समारोह से सभी पंडाल अध्यक्ष खुशी से गद गद नजर आये।
आयोजित सम्मान समारोह के मुखिया नगर पालिका के चेयरमैन श्याम बिहारी जायसवाल ने सदर विधायक श्यामधनी राही के हाथों से सभी पंडाल अध्यक्षों को एक दीवाल घड़ी और गमक्षा प्रदान कर सम्मानित किया गया।
प्रथम बार आयोजित इस समारोह को मुख्य रुप से नगर पालिका अध्यक्ष श्याम बिहारी जायसवाल के सहयोगी शाक्ति जायसवाल, सभासद फतेबहादुर सिंह, विजय, सूरज, धनंजय सहाय, अजहर, इंद्रेश, शिवकुमार, प्रमोद जायसवाल, संतोष, के अलावा विजय पांडेय, विकास आदि ने सफलता प्रदान किया।