सिद्धार्थनगर के विवादित कलक्टर का तबादला

January 21, 2017 11:13 AM0 commentsViews: 1147
Share news

नजीर मलिक

नरेन्द्र शंकर पांडेय अपने खास अंदाज में

नरेन्द्र शंकर पांडेय अपने खास अंदाज में

सिद्धार्थनगर। जिले के कलक्टर नरेन्द्र शंकर पांडेय का चुनाव आयोग ने तबादला कर दिया। वह यहां दस महीने रहे। इस दौरान कई विवादों में घिरे रहे। उनकी जगह सूर्यपाल गंगवार नये कलक्टर होंगे। वह 2008 बैच के आईएएस हैं।

बताते चलें कि नरेन्द्र शंकर पांडेय मार्च में जिले में आये थे। वह सामान्य जन से अपने कैंप कार्यालय पर  नहीं मिलते थे। गुस्सैल स्वभाव के पांडेय अक्सर लोगों को यहसास कराते रहते थे कि वे कलक्टर हैं।‘ मै डिस्ट्रिक मजिस्ट्रेट हूं‘ यह उनका ताकिया कलाम था।

वह अपने स्वाभाव के कारण कई बार विवादजनित सुर्खियों में रहे। पहली बार पर्यावरणविद हीरालाल यादव के जागरूकता कार्यक्रम को नजर अंदाज कर उन्होंने सुर्खियां बटोरी। भारत भ्रमण पर निकले हीरालाल उन्हें पौधा भेंट करना चाहते थे, मगर उन्होंने मिलने से इंकार कर दिया। इसी तरह डेढ़ महीने पहले उन्होंने प़त्रकारों का ज्ञापन लेने से इंकर कर दिया। उन्होंने अपने को कलक्टर बताते हुए धरना स्थल पर आने से मना कर दिया।

पाल ने की थी आयोग से शिकायत?

 जिले में केवल एक नेता के अलावा वह एमपी एमएलए की बात भी कम ही सुनते थे। उनकी इस कार्यशैली से कई विधायक और सांसद उनसे नाराज थे। बताते हैं कि क्षेत्रीय सांसद जगदम्बिका पाल ने आयोग से उनकी शिकायत की थी। उसी के चलते वे हटाये गये।

 गंगवार नये डीएम

नये जिलाधिकारी का नाम सूर्यपाल गंगवार है। वह 2008  बैच के आईएएस हैं। वह मूलतः बबरमेली के रहने वाले एकसामान्य परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उन्हें ऊर्जावान अफसरों में शुमार किया जाता है।

 

Leave a Reply