भाजपा सरकार में नारी सम्मान सर्वोपरि- सांसद जगदंबिका पाल
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। स्वास्थ बहने, बेटियां और शिक्षिकाए ही देश के भविष्य की जननी हैं। दुनिया जानती है कि एक मां की गोद ही दुनिया की पहली यूनिवर्सिटी है। यही नहीं माएं, बहने और बेटियां ही जगत की जननी है। यही बेटियां कल की भविष्य और जगत जननी बनेगी।
यह बातें जनपद सिद्धार्थनगर में शनिवार को लोहिया कला भवन में उतर प्रदेश महिला शिक्षक संघ की जनपद इकाई द्वारा एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में एवं यूपी बोर्ड में टाप टेन स्थान प्राप्त बच्चियों के साथ नारी प्रतिभा सम्मान समारोह के आयोजन बतौर मुख्य अतिथि सांसद जगदंबिका पाल ने हाल में मौजूद बच्चियों, महिला शिक्षिकाओं और उपस्थिति लोगों को संबोधित करते हुए कहा।
सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि महिला शिक्षिकाओं की सभी तरह की समस्याओं को सीएम योगी के संज्ञान में लाकर निराकरण किया जाएगा। आज भाजपा सरकार में देश की सभी सम्मानित शिक्षिकाओं और महिलाओं एवं नारी का जो सम्मान है किसी अन्य पार्टी में नहीं था। भाजपा सरकार में नारी सम्मान सर्वोपरि है। उन्होंने महिला शिक्षिकाओं को विश्वास दिलाया कि आने वाले समय में जब भी इस तरह के आयोजन होंगे तो निश्चित ही उसमें सूबे के मुखिया योगी आदित्य नाथ जरूर सम्मिलित होंगे।
कार्यक्रम को सीडीओ जयेंद्र कुमार एवं बीएसए शैलेश कुमार ने संयुक्त रूप से संबोधित करते हुए कहा कि महिलाएं और बच्चियों को आगे आना चाहिए। महिला शिक्षिकाओं का योगदान समाज में अतुलनीय है। तभी समाज का विकास होगा। उन्हें भी आगे आकर खूब मेहनत करना चाहिए। दुनिया को यह सर्व विदित है कि जीवन की प्रथम गुरु एक मां ही होती है। प्रतिभावान बनने में बहन ,माता और भाई और पिता का अहम योगदान होता है तो वही एक शिक्षक और शिक्षिकाओं की भूमिका अतिमहत्वपूर्ण होती हैं ।
इस अवसर पर संघ की अध्यक्ष सुषमा सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष उसका आरती शुक्ला, महामंत्री रश्मि जायसवाल, उपाध्यक्ष निशात अंजुम, शना परवीन, जिलामंत्री भाजपा फतेह बहादुर सिंह, संसद प्रतिनिधि एसपी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष शशि बंदना दुबे, शाशिकला सिंह, रंजना त्रिपाठी, पूनम त्रिपाठी, बीनू शर्मा, मंजुला पाण्डेय, उपमा मिश्रा, सिंपल सिंह, साधना गुप्ता, उमा, बंदना, ऋचा अग्रवाल, सुलेखा, कामिनी, सीमा श्रीवास्तव, प्रिया, अनिता यादव, निधि त्रिपाठी, प्रतिभा सिंह, कविता शर्मा सहित तमाम शिक्षिकाएं मौजूद रही ।