चोरों ने उड़ाये 85 हजार, नौतनवां में नहीं रुक रहा चोरियों का सिलसिला

April 4, 2021 12:51 PM0 commentsViews: 255
Share news

अभिषेक आग्रहरि

महाराजगंज नौतनवा पुलिस चौकी से सटे पत्रकार के घर से चोरों ने 85 हजार नगदी समेत आठ लाख का जेवर उडाया। इन दिनों चोरी की घटनाओं पर स्थानीय प्रशासन का अंकुश नहीं दिखाई दे रहा है। आज कल अनवरत चोरियाँ हो रही है। मगर पुलिस किसी का पर्दाफाश करने में विफल है।

नगर से लेकर तहसील क्षेत्र के हर गली चौराहों पर चोरी की वारदातें हो रहीं है। चोर इतने सफाई से अपने काम को अंजाम दे रहें हैं कि स्थानीय पुलिस व नागरिकों को कुछ पता ही नही चल पा रहा है। बताते चले की नौतनवां नगर निवासी वार्ड नं  24 मालवीय नगर निवासी पत्रकार  विनोद कुमार पटवा हर रोज की भांति बीते शुक्रवार को भोजन कर  सभी दरवाजे खिडकी बंद कर सोने चले गये। और शनिवार की सुबह सोकर उठे तो देखा की  दरवाजा खुला हुआ है। दरवाजा खुला देख आश्चर्य चकित हो गये। और घर मे रखे समानो की जांच पडताल करने लगे टेन्ट का समान मंगाने के लिए अलमारी मे रखा नगदी  85,000 हजार व तीन सोने के हार, 9 अंगुठी, 6 सेट सोने के कंगन,सोने का नथिया, सोने का मांगटीका, तीन सेट चांदी का पावजेब,सोने का चैन, 9 सेट कान का झाला,व झुमका सोने का, चादी कमरबंद पावजेब, हाथ पंजा, सहित सभी सदस्यों का बैक पासबुक एटीएम पैन कार्ड सहित कई महत्वपूर्ण कागजात चोर उठा ले गये।

इस बावत थानाध्यक्ष नौतनवां राजेश पान्डेय ने कहा कि तहरीर मिली चुकी हैं मामले की जांच पडताल किया जा रहा है। जल्द चोरी का खुलासा कर दिया जायेगा।

Leave a Reply