असिस्टेंट प्रोफेसर बन नवीन वर्मा ने किया गांव और जिले का नाम रोशन
अजीत सिंह
सिद्दार्थनगर। शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम गनेश पुर निवासी नवीन वर्मा पुत्र विक्रम प्रशाद का चयन उच्च शिक्षा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में प्रदेश में 13 वी रैंक पाकर असिस्टेंट प्रोफेसर भूगोल के पद पर चयन हुआ है। वर्तमान में इंटर कालेज में प्रवक्ता भूगोल के पद पर तैनात है। वह शोहरतगढ़ तहसील के गणेशपुर गांव के रहने वाले हैं।
नवीन ने बताया कि भगवान की कृपा और पिता तथा हमारी पत्नी के सहयोग से सब कुछ हो पाया है। जैसे ही दोस्तों और रिस्तेदार को पता चला तभी से बधाईओ का तांता लग गया। इनके चयन से मनोज कुमार वर्मा, प्रेम कुमार, रवि प्रदीप वर्मा, अनुराग, प्रमोद, अनिल मोदनवाल, विनोद ठकुराई , ध्रुव गुप्ता, मुकेश गुप्ता इत्यादि ने बधाई दी है।