डुमरियागंज इलाके के युवा इंजीनियर की दिल्ली में रहस्यमय मौत, गांव में कोहराम
नजीर मलिक
सिद्धार्थनगर। डुमरियागंज थाना क्षे़त्र के ग्राम कादियाबाद निवासी युवा टैक्नोक्रेट अब्दुल अहद उर्फ नायब की रहस्यमय हालात में गुडगांव मौत हो गई। 25 साल के अहद पुत्र अशफाक अहमद भरवठिया गांव के मूल निवासी थे, मगर अब अपने ननिहाली गांव कादिराबाद में बस गये थे। वह बसपा नेता मलिक इकबाल के भांजे बताये गये है।
किन हालात में हुई मौत
इस बारे में बताया गया है कि अब्दुल अहद इंजीनियरिंग करने के बाद दिल्ली की किसी कम्पनी में जाब कर रहे थे। बताया जाता है कि कल वह दिल्ली/गुड़गांव एक होटल पर सोलर/ वाईफाई इंस्टालेशन के निरीक्षण में थे। साथिी कर्मियों के मुताबिक निरीक्षण के दौरान वह फिसल कर टावर से नीचे आ गिरे। लेकिन कुछ लोग इसे साजिश की संज्ञा भी दे रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार फिलहाल उनकी बॉडी को कोलंबिया एशिया हॉस्पिटल, गुड़गाँव ले जाया गया, जिसे डेथ डिक्लेयर्ड के बाद बाड़ी को से सिविल अस्पताल, गुड़गाँव पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्ट मार्टम के बाद लाश परिजनों को सौप दी जाएगी और परिजनों की तहरीर पर ही FIR दर्ज होगी। ये कोई दुर्घटना है या साजिश? यह तो जांच में ही पता चलेगा।
रविवार अपरान्ह इस घटना की खबर कादिराबाद पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया है। घटना की खबर के बाद से ही उनके पिता अशफाक अहमद की दशा पागल सी हो गई है। क्याेंकि मृतक अहद उनका इकलौता पुत्र और परिवार का बड़ा सहारा था। समाचार लिखे जाने तक उनके परिजन दिल्ली रवाना हो गये हैं। उनकी वापसी पर ही असलियत सामने आ सकेगी।