एनसीसी एनुअल ट्रेनिंग में सिखाया गया फायरिंग का तरीका
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवास्तु में एनसीसी 46 बटालियन द्वारा आयोजित एनुअल ट्रेनिंग में अल्फा कंपनी का फायरिंग कंपटीशन कराया गया। सिद्धार्थनगर जनपद से आई फायर ब्रिगेड की टीम ने फायर फाइटिंग का प्रदर्शन किया तो और आग लगने पर कौन कौन सी सावधानियां बरतनी चाहिए बच्चों को बताया गया।
दोपहर में 12:30 से 2:00 बजे तक लंच ब्रेक के बाद एनसीसी कैडेट्स को भ्रमण के लिए ले जाया गया नेपाल बॉर्डर के साथ-साथ कपिलवास्तु स्तूप का भ्रमण कराया गया और विश्वविद्यालय के निकट स्थित संग्रहालय बच्चों को दिखाया गया। रोल कॉल परेड के बाद डिनर कराया गया फिर सांस्कृतिक कार्यक्रम का रिहर्सल किया गया।
इस दौरान कमांडेंट कर्नल वीके शर्मा, कर्नल वीके पाटिल, कैप्टन मुकेश कुमार, कैप्टन हेमंत राज उपाध्याय, फर्स्ट ऑफिसर बृजेन्द्र मणि त्रिपाठी, थर्ड ऑफिसर पंकज चौधरी, थर्ड ऑफिसर महेंद्र मौर्य, सूबेदार मेजर एके राणा, सूबेदार एके द्विवेदी, सूबेदार तार सेन,सूबेदार मंगलम, नायब सूबेदार दीपक