नाइन एमएम पिस्टल के साथ नेपाली नागरिक गिरफ्तार, पुलिस सघन जांच में जुटी
नजीर मलिक
सिद्धार्थनगर। पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने आज 9 एमएम की पिस्टल के साथ एक नेपाली नागरिक को गिरफ््तार किया है। इसे एक संवेदनशील मामला मान कर दोनों एजंसियां जांच में जुट गई हैं। घटना शोहरतगढ़ बार्डर क्षेत्र की है।
बताया जाता है कि मुखबिर की सूचना पर दोनों एजेंसियों ने आज शोहरतगढ थाने के पकडिहवा गांव के पास नाकाबंदी की। दोपहर के आस पास एक संदिग्ध आदमी नेपाल की तरफ से आता दिखा। मुखबिर के इशारे पर उसे पुलिस ने दबोच लिया।
पूछताछ में उसने अपना नाम विशाल और जाहिद बताया। वह नेपाल के कपिलवस्तु जिले के हेडक्वार्टर तौलिहवा का निवासी है। तौलिहवा बडे अपराधियों का अड्डा रहा है। इससे पुलिस कुछ अधिक ही सक्रिय हो गई।
बताते हैं कि पकड़े गये व्यक्ति द्धारा दो अलग अलग नाम बताने से सुरक्षा एजेसियों का शक और बढ़ गया। पिस्टल 9 एम एम की थी, इसलिए उसकी सतर्कता से पूछताछ हुई। बहरहाल समाचार लिखे जाने तक पुलिस उसके बारे में छानबीन में लगी थी। अभी तक कोई बड़ा खुलासा नहीं हो पाया है।