पूर्वांचल के ‘नाइट स्टार गैंग’ के पांच गुर्गे पकड़े गये, तीन पिस्तौल व भरी नकदी जेवर बरामद
नइट स्टार गैंग बहराइच में नहीं करता था वारदात, पड़ोसी देश नेपाल के शहर नेपालगंज
में बना रखा था अपना हेडक्वार्टर, अजमगढ़, जौनपूर से प्रयागराज तक मारता था धावा
नजीर मलिक
सिद्धार्थनगर।मुकामी पुलिस को अरसे बाद बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। उसने ‘नाइट स्टार’ के नाम से गैंग बना कर समूचे पूर्वी उत्तर प्रदेश में चोरियां कर आतंक पैदा करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को न केवल पकड़ा है बल्कि उनके पास से तीन देसी पिस्तौल, हारी मात्रा में नकदी जेवर व बोलेरो जीप भी बरामद किया है। गिरोह के सभी सदस्य बहराइच जनपद के है मगर उन्होंने अना हेडक्वार्टर नेपाल के शहर नेपालगंज में बना रखा था। वहीं से गिरोह का संचालन भी होता था। पकडे गये सभी लोगों पर पहले से ही औसतन 15-15 मुकदमे दर्ज हैं। दिसबर महीने में इनकी वारदातों से पूरा जिला दहशत में था। पकड़े गये बदमाशों में में इंदल चौहान, विनोद कुमार संबारी निवासी टिकुरी अरनवा थाना खैरी घाट, बछराम निवासी दल्ला पुरवा थाना बेहड़ा, नंदकिशोर निवासी अड़गोड़वा, थाना मोतीपुर सभी जिला बहराइच के हैं।
30 दिसम्बर की रात एसओजी प्रभारी शेषनाथ यादव को गुप्त सूचना मिली कि चाोरों का एक गिरोह चिल्हिाया थाना क्षेत्र में है और वह मोहाना थाना क्षेत्र की ओर जा रहा है। सूचना के बाद एसओजी प्रभारी शेषनाथ यादव सहित एसओ मोहाना अनूप मिश्र, चिल्हिया दुर्गा प्रसाद अपनी अपनी टीम के साथ चाोरों की घेरेबंदी को निकल पड़े।इसी बीच चोरों कादल गौरा बाजार की ओर बोलेरो से आती दिखी।वाहन रोक कर उसकी तलाशी ली गई तो गाड़ी में रखे तीन देसी तमंचे, तीस हजार नकद व भारी मात्रा में सोने चांदी के जेवर बरामद हुए। इस पर ाड़े में बैठे पांचों व्यक्तियों को दबोच लिया गया। मगर पुलिस को अंदाजा नहीं था कि उन्होंने ,एक बडा गिरोह पकड़ा है।
पूछ ताछ में पांचों ने बताया कि वह नाइट स्टार के नाम से गैंग बना कर वारदात करते हैं और नेपालगिंज स्थित अपने हेडक्वार्टर में जाकर बैठ जाते हैं। उन्होंने बताया कि वह बहराइच छोड़ कर पूर्वांचल के बस्ती देवरिया, बलरापुर, सिद्धार्थनगर, जौनपुर, प्रयागराज आजमगढ़ आदि जिलों में वारदातों को अंजाम देते हैं। उन्होंने 6 दिसम्बर को जिले के चिल्हिया थाने के बस्ठा और सेमरियांवा 20 दिसम्बर को मोहाना थाने के यूसुफपुर कसबे में ज्वेलरी की दुकान में नकबजनी की घटना को कबूल किया है।