मधेसी नेताओं की जगदम्बिका पाल से मुलाक़ात, केंद्र पहुंचेगी फरियाद
पड़ोसी देश कपिलवस्तु के क्षेत्र. संख्या-5 से सांसद अभिषेक प्रताप शाह ने आरोप लगाया है कि नेपाली सरकार मधेसियों के साथ भेदभाव कर रही है। लगातार हो रहे उत्पीड़न के कारण नेपाली सांसद, पूर्व मंत्री और कई पार्टियों के वरिष्ठ नेताओं का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को सिद्धार्थनगर हेडक्वॉर्टर पहुंच रहा है। यहां उनकी मुलाक़ात बीजेपी सांसद जगदम्बिका पाल से होगी जो मधेसियों की फरियाद भारत सरकार तक पहुंचाएंगे।
अभिषेक शाह ने कहा कि नेपाली सरकार मधेसियों को उनका हक नहीं देना चाह रही है। जबकि नेपाल के विकास में मधेसियों का योगदान पहाड़ियों से कम नहीं है। नेपाल सरकार को किसी भी कीमत पर मधेसियों के हक से खेलने नहीं दिया जायेगा और अब मधेसी समाज किसी भी कुर्बानी के लिए तैयार हो चुका है। उन्होंने भारत सरकार से भी मधेसियों का समर्थन करने की अपील की है।