नेपालः शेर बहादुर देउवा ने ली ओली की जगह प्रधानमंत्री पद की शपथ

July 14, 2021 11:07 AM0 commentsViews: 426
Share news

सग़ीर ए खाकसार

काठमाण्डू, नेपाल। मंगलवार की देर शाम नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष शेर बहादुर देउवा ने पांचवीं बार नेपाल के प्रधानमंत्री के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।देउवा के साथ चार अन्य मंत्रियों ने भी शपथ ली है। राष्ट्रपति विधा देवी भण्डारी ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मंगलवार को सुबह  संविधन की धारा 76 (5) के तहत देउवा को प्रधानमंत्री नियुक्त किया। प्रधानमंत्री सहित चार अन्य मंत्रियों के शपथ ग्रहण के साथ नेपाल में देउवा की युग की शुरुआत हो गयी है।

गत12 जुलाई को नेपाल के सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रपति विद्यादेवी भंडारी के संसद को भंग किये जाने के फैसले के ख़िलाफ़ दाखिल याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए संसद को पुनर्बहाल करने के साथ साथ 13 जुलाई  की शाम 5 बजे तक नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष शेरबहादुर देउवा को प्रधानमंत्री नियुक्त करने का आदेश दिया था।प्रधान न्यायाधीश चौलेंद्र शमशेर राणा के नेतृत्व वाली पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने ओली की सिफारिश पर राष्ट्रपति द्धारा संसद के निचले सदन को भंग करने के फैसले को असंवैधानिक बताया था।

प्रधानमंत्री शेर बाहदुर देउवा ने कांग्रेस से बालकृष्ण खांड़ को गृहमंत्री, ज्ञान बाहदुर कार्की को कानून, न्याय तथा संसदीय व्यवस्था, नेकपा माओवादी केंद्र से जनार्दन शर्मा को अर्थ मंत्री,पम्फा भुसाल को को ऊर्जा जल स्रोत तथा सिंचाई मंत्री नियुक्त किया है।

ज्ञात हो कि राष्ट्रपति विधा देवी भंडारी ने प्रधानमंत्री की सिफारिश पर 22 मई को संसद के निचले सदन को पांच माह में दूसरी बार भंग कर दिया था।यही नहीं 12 व 19 नवम्बर को मध्यवधि चुनाव की घोषणा भी कर दी थी।संसद के पुनर्बहाली की मांग को लेकर करीब 30 याचिकाएं दाखिल की गई थीं ।275 सदस्यीय सदन में विश्वास मत हारने के बाद ओली अभी अल्पमत सरकार का नेतृत्व कर रहे थे।विपक्षी दलों के गठबंधन की तरफ से भी याचिका दाखिल की गई थी जिसमें नेका अध्यक्ष शेर बहादुर देउवा को 149 सांसदों के हस्ताक्षर के साथ प्रधानमंत्री नियुक्त करने का अनुरोध किया गया था।

Leave a Reply