बढ़नी में अन्तर्राष्ट्रीय बस डिपो बनाने को लेकर सीएम योगी से मिले नेपाली सांसद अभिषेक शाह
सग़ीर ए ख़ाकसार
बढनी, सिद्धार्थ नगर। पड़ोसी मित्र राष्ट्र नेपाल के कपिलवस्तु के सांसद अभिषेक प्रताप शाह ने सीमा पर स्थित बढनी में उ.प्र. राजकीय परिवहन निगम के डिपो वो अंतरराष्ट्रीय स्तर के बस स्टेशन की मांग यूपी के सीएम योगी आदित्य नाथ से की है। इस बाबत उन्होंने सीएम से मुलाकात कर एक पत्र भी सौंपा है, जिसमें नेपालियों की बड़ी तादाद में नेपाल से भारत और भारत से नेपाल आवाजाही की बात भी कही है।
शाह का कहना ही कि पश्चिमी नेपाल की एक बड़ी आबादी सिद्धार्थनगर ज़िले की बढनी सीमा का उपयोग आने और जाने के लिए करती है। चूंकि बढनी की सीमा नेपाल से बेहद करीब है इस वजह से इस सीमा का उपयोग भी ज़्यादा होता है।नेपाली नागरिक बस के सफर को ज़्यादा सुविधा जनक और सुरक्षित भी समझते हैं। वैसे बढनी में एक लंबे समय से बस डिपो की मांग होती रही है, लेकिन विभाग ने कभी इस और ध्यान नहीं दिया। बस अड्डा न होने की वजह से सरकारी बसें स्टेशन रोड पर ही खड़ी रहती हैं।जिससे अनेकों समस्याओं उत्पन्न हो जाती हैं।
चूंकि यही सड़क नेपाल को भी जोड़ती है इस वजह से गाड़ियों और ट्रको का बड़ी संख्या में नेपाल आना जाना होता हैं।जिससे आये दिन जाम की भी समस्या बनी रहती है। बढनी सीमा से बड़ी तादाद में नेपाली नागरिक भारत के महानगरों मसलन दिल्ली, लखनऊ, कानपुर, आदि के अलावा अन्य बड़े शहरों के लिए रोज़ी रोटी हेतु प्रस्थान करते हैं।
सांसद अभिषेक प्रताप शाह जन समस्याओं को उठाने के लिए जाने जाते हैं।चाहे वह नेपाल के मधेसियों की समस्या हो या उनके संसदीय क्षेत्र की कोई दूसरी समस्या,सदैव आगे रहते हैं।नेपाली सांसद के मांग के बाद सीमावर्ती नागरिकों में बस डिपो और अंतराष्ट्रीय स्तर के बस स्टेशन की स्थापना को लेकर एक उम्मीद जगी है। सांसद शाह के साथ ननंदेश्वर सिंह पूर्व कस्टम अधीक्षक बढनी और राजवर्धन सिंह भी उपस्थित रहे।