नवनियुक्त आर्किटेक्ट कंसल्टिंग इंजीनियर प्रशिक्षण के लिए बुलंदशहर रवाना

November 22, 2022 6:49 PM0 commentsViews: 387
Share news

अजीत सिंह 

सिद्धार्थनगर। पंचायत राज विभाग ने मंगलवार को 22 रजिस्टर्ड इम्पैनल्ड आर्किटेक्ट/ कंसल्टिंग इंजीनियरों को एक दिवसीय प्रशिक्षण के लिए बुलंद शहर जिले में भेजा है। जो बुधवार को वहां पर विभागीय ज्ञान से निपुण होंगे।

जिला पंचायत राज अधिकारी आदर्श पटेल ने मंगलवार को बस द्वारा नवनियुक्त इम्पैनल्ड आर्किटेक्ट/कंसल्टिंग इंजीनियर जोगिया विकास खंड के अभिषेक यादव व कन्हैया लाल, खुनियांव के श्रवण कुमार, खेसरहा के दीपक कुमार व हरिवंश कुमार चौधरी, इटवा अरशद जमाल, बढ़नी से अनिल कुमार, बांसी से सुमित्रानंदन मिश्रा व शिवम सिंह को भेजा गया।

इसके आलावा बर्डपुर विकास खंड से सुधांशु पाठक व दिनेश यादव, मिठवल से सुनील कुमार व कुमारी प्रतिभा, भनवापुर से देवेंद्र कुमार, शोहरतगढ़ से कुमारी रेनू वर्मा, उसका बाजार से कुमारी सुषमा व कुमारी नैन्सी, डुमरियागंज विकास खंड अनुराग चौधरी, नौगढ़ विकास खंड के रहमत अली व चंद्रपाल राव तथा लोटने विकास खंड से शिवम अग्रहरि व सिद्धार्थ पटेल को भेजा है।

Leave a Reply