जिले में नहीं होने पाएगी रक्त, प्लेटलेट्स और प्लाज्मा की कमी: डॉ. चन्द्रेश

September 20, 2020 10:42 PM0 commentsViews: 247
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। जनपद के वीपीएल हॉस्पिटल में ब्लड बैंक एंड कंपोनेंट सेंटर का शुभारंभ हुआ। जिले के प्रमुख हड्डी रोग विशेषज्ञ व कांग्रेस नेता डॉ. चंद्रेश उपाध्याय ने इसे जनपद की जनता की सेवा में समर्पित करते हुए स्वयं भी रक्तदान किया और कहा कि प्लाज्मा और प्लेटलेट तथा अन्य ब्लड कंपोनेंट्स की कमी की वजह से जनपद की जनता को बहुत ही असुविधा होती थी। जिस कारण उन्होंने ब्लड बैंक और कंपोनेंट सेंटर की स्थापना वीपीएल हॉस्पिटल में की।

डॉ. चंद्रेश ने बताया कि इस सुविधा की वजह से जनपद के मरीजों को अब इधर उधर भटकना नहीं पड़ेगा और यह सुविधा भी उन्हें जितना भी कम शुल्क पर संभव होगा उतने में मिलेगी। यह सुविधा 24 घंटे वीपीएल हॉस्पिटल ब्लड बैंक पर उपलब्ध रहेगी।

इस अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन भी हुआ जिनमें स्वयं डॉ. चन्द्रेश उपाध्याय के अलावा परवीन पांडे, आशुतोष मिश्रा, अनूप कुमार पाठक, रविंद्र कुमार पाठक, वंशीधर यादव, अभिनाश पांडे, अजय कुमार, प्रज्ववल आनंद, राजेश्वर कुमार मिश्रा, दिनेश कुमार मिश्रा, अरुण कुमार पाठक आदि ने अपने खून डोनेट किए।

Leave a Reply