सिद्धार्थनगर में होगा 112 ग्रामीण चिकित्सा केंद्रों का निर्माण, तहसीलदार ने भूमि चिन्हित किया
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा जनपद सिद्धार्थनगर में कुल 112 चिकित्सा केंद्रों का निर्माण किया जाना है। शासननिक नीति को प्राथमिकता के दृष्टिगत रखते हुए तहसीलदार सदर राम ऋषि रमन ने राजस्व टीम के साथ तहसील नौगढ़ (सादर) अंतर्गत आधा दर्जन चिकित्सा केन्द्रों के निर्माण हेतु भूमि चिन्हित की।
तहसीलदार सादर राम ऋषि रमन ने वृहस्पतिवार को विशेष अभियान चलाकर राजस्व टीम एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के साथ बर्डपुर ब्लॉक मे ग्राम बूडा, बभनी, भुजौली तथा नौगढ़ ब्लाक में ग्राम रोहूडिला, सोनवल, पारा नानकार आदि गांव में राजस्व टीम द्वारा भूमि का सीमांकन करके भूमि चिकित्सा विभाग को सुपुर्द कर दिया।
राजस्व टीम में राजस्व निरीक्षक शीतल प्रसाद द्विवेदी, लेखपाल रामकरन गुप्ता, प्रवीण बरनवाल, अवनीश त्रिपाठी, उमेश श्रीवास्तव, राहुल त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।