आठ साल की जदृदो जहद के बाद नेपाली संविधान पर मुहर, रविवार से होगा लागू
नजीर मलिक
आठ साल की राजनैतिक उथल पुथल के बाद आखिर में नेपाली संविधान के मसौदे पर वहां की संसद ने मुहर लगा दिया है। नया संविधान रविवार से लागू होगा। इसके तहत नेपाल में कुल सात प्रांतों को मान्यता दी गई है। इसकी घोषणा नेपाल के राष्ट्रपति राम बरन यादव ने बुधवार की शाम पांच बजे काठमांडू स्थित संविधान सभा भवन में की।
श्री यादव के संविधान 2072 के स्वीकार करने के साथ सभा भवन तालियों से गूंज उठा। नये संविधान के अनुसार नेपाल का धर्मनिरपेक्ष चरित्र बना रहेगा। इस बार नेपाल में कुल सात प्रांत बनाये गये हैं। याद रहे कि पिछले दिनों नेपाल को हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग को लेकर काफी हंगामा मचा था।
नये संविधान में सीमांकन को उत्तर से दक्षिण ही रखा गया है। जिससे अधिकांश मधेशी बहुल भाग को पहाड़ी बहुल इलाकों से इस प्रकार जोड़ा गया है कि मधेशियों की राजनैतिक शक्ति कम हो गई है।
याद रहे कि नेपाल में संविधान निर्माण का मसला पिछले आठ सालों से लटका हुआ था। इसे लेकर कई राजनीतिक दल आंदोलनरत थे। इन आठ सालों में हुई हिंसा में तकरीबन दो हजार लोग मारे जा चुके हैं। लगातर आंदोलनों से नेपाल की अर्थव्यवस्था पर भी बुरा प्रभाव पड़ा है। उम्मीद है कि अब वहां विकास के मार्ग खुलेंगे।