करंट की चपेट में आ धू धू कर जल गया 9 साल का बच्चा

May 21, 2018 10:57 AM0 commentsViews: 740
Share news

ओजैर खान

बढ़नी,  सिद्धार्थनगर। खेल खेल में पेड़ चढ़े बालक को 11 हजार ओल्ट के करंट ने धू धू कर जला डाला और नीचे खड़े लगे असहाय देखते रहे। उपनगर बढ़नी में कल शाम हुई इस घटना से लोग गमगीन हैं। नगरवासियों ने बालक के परिजनों को शासन से आर्थिक मदद देने की मांग की है।

ढेबरूआ थाना क्षेत्र के कस्बा बढ़नी मुड़िला वार्ड नं १ अम्बेडकर नगर निवासी कुलदीप पुत्र कपिल अपने घर के पीछे खेत में कुछ बच्चों के साथ खेल रहा था खेलते खेलते अचानक पेड़ पर चढ़ गया पेड़ पर चढ़ा ही था की अचानक उसका हाथ पेड़ के मध्य से गुजर रहे ११०० वोल्टेज हाईटेंसन तार के चपेट में आ गया।

देखते ही देखते बालक कुलदीप धू धू कर जलने लगा। वह उसी तार और पेड़ के बीच कंकाल बन लटका रह गया। नीचे खड़े बच्चों के द्वारा शोरो गुल करने पर जब तक लोग पहुँचे वो पूरी तरह से जलकर उसकी मृत्यु हो चुकी थी। घटना की जानकारी सुन बढ़नी चौकी इंचार्ज रामेश्वर यादव मौके पर पहुंच कर लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया।

 

Leave a Reply