बहेरिया गांव में निर्मल नीर योजना को लेकर विमर्श, 6 सौ लाभार्थी चिन्हित
अजीत सिंह
डुमरियागंज, सिद्धार्थनगर। डुमरियागंज ब्लाक के ग्राम पंचायत बहेरिया स्थित प्राथमिक विद्यालय पर बैठक में नीर निर्मल परियोजना को लेकर अंशदान पर दिया गया जोर, ग्राम प्रधान दिलीप पाण्डेय उर्फ छोटे की अध्यक्षता मे बैठक हुई। जिसमें विश्व बैंक, भारत सरकार एवँ उत्तर प्रदेश सरकार सहायतित नीर निर्मल परियोजना पर विमर्श किया गया। गांव के लगभग छः सौ लोगों को इसके नाभा के लिए चिन्हित भी किया गया।
ग्राम प्रधान दिलीप पाण्डेय उर्फ छोटे की अध्यक्षता में हुई बैठक में राज्य पेयजल एवँ स्वच्छता मिशन द्वारा प्रायोजित ग्रामीण पेयजल व स्वच्छता कार्यक्रम मे जनजागरण संस्था बस्ती के अध्यक्ष ओंकार नाथ उपाध्याय ने ग्रामीणो को शुद्ध पेयजल से लाभ व गंदे तथा दूषित पेयजल से होने वाली बीमारियो से अवगत कराया।वही प्रधान दिलीप पाण्डेय उर्फ छोटे व सचिव शचीन्द्रनाथ पाठक ने कहा कि इस योजना मे ग्रामीणो को एक प्रतिशत अंशदान करना है।
अनुसूचित जाति व जनजाति के लिए 225 जबकि अन्य लोगो को लिए 450 ₹ अंशदान के लिए निर्धारित किया गया है। इस दौरान राम प्रसाद,शिवानंद पाण्डेय,मिथलेश पाण्डेय,बजरंगी दूबे,राम अचल यादव, जगन्नाथ पाण्डेय, धर्मेश पाण्डेय, अमरनाथ पाण्डेय, ललाऊ पाण्डेय, रामानंद वर्मा, अजय गुप्ता, प्रदीप, मुनि गुप्ता, राहुल, सुरेश गुप्ता, आदि उपस्थित रहे।