निर्माणाधीन 75 सरोवरों के कच्चे कार्यों को हर हाल में 15 जून तक पूर्ण करें- उपायुक्त श्रमरोजगार
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जिले में निर्माणाधीन 75 अमृत सरोवरों के कार्यों की समीक्षा की गई। संबंधित ग्राम प्रधानों और सचिवों की बैठक में उन्हें अहम जानकारी दी गई, साथ ही 15 जून तक कच्चे कार्यों को हर हाल में करने का निर्देश दिया गया। संपूर्ण कार्य पूरा करने का समय पहली जुलाई है।
विकास भवन के आंबेडकर सभागार में अमृत सरोवर के लिए चयनित 75 ग्राम पंचायतों से जुड़े ग्राम प्रधानों और ग्राम पंचायत सचिवों की संयुक्त बैठक हुई। इस मौके पर उपायुक्त श्रम रोजगार संजय शर्मा ने कहा कि अमृत सरोवर कार्य शासन की प्राथमिकता में शामिल हैं। गाइडलाइन के मुताबिक 15 जून तक कच्चे कार्यों को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है। समय रहते इस दिशा में सकारात्मक पहल हो। संपूर्ण कार्य पूरा करने का समय पहली जुलाई है। इन तिथियों के मुताबिक कार्य न होने पर संबंधित दोषी के खिलाफ कार्रवाई भी संभव है।
उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाए। समय-समय पर जन प्रतिनिधियों के साथ प्रशासन के आला अफसरों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है। तालाब पर मेठ की तैनाती तत्काल कर लिया जाए। नेशनल मोबाइल मानीटिरंग सिस्टम पर श्रमिकों की उपस्थिति अनिवार्य रूप से किया जाए। बैठक में ग्राम पंचायत सचिव मनोज कुमार, केशभान यादव, सुभाष चंद्र, विनोद कुमार, ग्राम प्रधान सोनू यादव, दिनेश कुमार, प्रदीप मोदनवाल, चंद्रजीत जायसवाल, बृजेश कुमार, लवकुश, विकास चंद्र समेत संतोष कुमार, हेमंत कुमार, समस्त अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारियों की उपस्थिति रही।