जिले के सभी विकास खंडों में चुने जायेंगे समाजवादी पार्टी के ब्लाक प्रमुख – निसार बागी
नजीर मलिक
सिद्धार्थनगर। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता निसार बागी ने दावा किया है कि जिले में होने जा रहे ब्लाक प्रमुख चुनाव में समाजवादी पार्टी की जीत हर ब्लाकों में होगी।
कपिलवस्तु पोस्ट से हुई एक बातचीत में उन्होंने कहा है कि नरर्टी की नीतियों से गांव गरीब को फायदा हुआ है। यही वजह है कि बीते पंचायत चुनावों में भारी तादाद में सपा समर्थक ग्राम प्रधान, बीडीसी और जिला पंचायत सदस्य जीत कर आये हैं।
उन्होंने कहा कि संख्या बल की स्थिति यह है, कि जिला पंचायत चुनावों में विरोधी दल को अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी तक नहीं मिला। नतीजा यह हुआ कि पार्टी उम्मीदवार यहां निर्विरोध निर्वाचित हो गया।
उन्होंने दावा किया है कि बीडीसी के रूप में जिले के हर ब्लाक में सपा समर्थर्कों की फौज खड़ी है, जिसके चलते सारे ब्लाक प्रमुख पदों पर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों का जीतना तय है।
बागी ने अंत में कहा कि समाजवादी पार्टी पूरे प्रदेश में जनता के लिए बेहतर काम कर रही है, सड़क, पुल, एक्सप्रेस हाइवे का जाल बिछ रहा है। शहरों में मेट्रो की तैयारियां हो रही है। इसलिए अगले चुनाव में भी सपा की जीत निश्चित लग रही है।
6:54 PM
आपका खबर सिद्धार्थनगर वालों के लिये लोकप्रिय होता जा रहा है
8:20 AM
शुक्रिया भाई। आप सब की मुहब्ब्तें है।