शैक्षणिक विकास के लिए वर्करों को एंड्रायड फोन देकर सम्मानित किया गया
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्धारा शिक्षा के विकास के लिए चलाये जा रहे ‘एकल अभियान’ कार्यक्रम के तहत अभियान से जुडे कार्यकर्ताओं को जिला मुख्यालय के सेमरनार स्थित कैम्प कार्यालय पर मल्टीमीडिया मोबाइल देकर सम्मानित किया गया। ताकि अभियान के कार्यक्रमों को सोशल मीडिया व अन्य जगहों भेज कर उसके प्रति जागरूकता पैदा की जा सके।
इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए समाजसेवी एवं बृद्धाश्रम के प्रबन्धक सिद्धार्थ गौतम ने कहा कि वर्तमान में सोशल मीडिया के माध्यम से हम अपने विचार बहुत अधिक लोगों तक पहुंचा सकते हैं। इससे अभियान को तेज करने में आसानी होगी और लोग इस कार्यक्रम से जुड़ सकेंगे। बताते चलें कि एकल अभियान के माध्यम से गांव के गरीब बच्चों को प्रति दिन तीन घंटे निशुल्क शिक्षा दी जाती है।
इससे पूर्व मुख्य अतिथि सिद्धार्थ गौतम ने अभियान के जिला प्रशिक्षण प्रभारी अवधेश कुमार सहित श्रीमती सीमा, दिलीप कुमार शिवप्रसाद आदि को एंड्रायड मोबाइल देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जगदीश जी सुनील सागर आदि तमाम लोग उपस्थित रहे