नवोन्मेष ने शुरु की प्रतिमा स्वच्छता अभियान, लोगों से मिल रही वाहवाही

February 29, 2016 12:46 PM0 commentsViews: 130
Share news

संजीव श्रीवास्तव

namo1

सिद्धार्थनगर। नवगाठित समाजिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक संस्था नवोन्मेष के उत्साही नौजवानों ने जिले में लगी महापुरूषों के स्टैच्यू का साफ करने का बीड़ा उठाया है। इसी के तहत सोमवार को उन्होंने संस्थान के सदस्यों ने जनपद मुख्यालय पर लगी गौतम बुद्ध और राजकुमार सिद्धार्थ की प्रतिमाओं को साफ नागरिकों की वाहवाही लूटा।

संस्थान के सचिव धीरज गुप्ता की अगुवाई में अमित दूबे नीतेश कुमार मिश्रा, दिलीप शुक्ला, रामजीत यादव, अरुणेश पांडेय, अजय शुक्ला, आदित्य कुमार मिश्रा एवं विवेक कुमार की टीम ने नगर के मुख्य में लगायी गयी गौतम बुद्ध एवं राजकुमार सिद्धार्थ की प्रतिमाओं की धुलाई की और माल्यार्पित कर राष्ट्रगान किया।

इस अवसर पर संस्थान के सचिव धीरज गुप्ता ने कहा कि इस अभियान में नागरिकों का जिस प्रकार सहयोग मिल रहा है, उससे यह बात साबित हो रही है कि यह अभियान सफल होगा। सदस्यों को सफाई करते देख अगल-बगल के लोग भी इस अभियान में हाथ बंटाने के लिए आगे आ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि ये प्रतिमाएं देश की धरोहर हैं। इनकी देखभाल करना सभी नागरिकों का कर्तव्य है। मूर्तियों पर पोस्टर आदि नहीं लगाना चाहिए। अगर कोई ऐसा करता है तो नागरिकों को आगे आकर उसे रोकना होगा। तभी प्रतिमाएं स्वच्छ रह पायेंगी।

Leave a Reply