एक और सपा प्रमुख के खिलाफ डीएम को दिया गया अविश्वास प्रस्ताव
नजीर मलिक
सिद्धार्थनगर। समाजवादी पार्टी के एक और ब्लाक प्रमुख को हटाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस बार गाज लोटन प्रमुख श्रीमती सकलैन पर गिरी है। उनके खिलाफ आज डीएम कुणाल सिल्कू को अविश्वास प्रस्ताव सम्बंधी ज्ञापन दे दिया गया है। इसी पखवारे सकलैन को हटाने के संकेत मिले हैं। अब तक आधा दर्जन ब्लाक प्रमुखों को या तो हटाया जा चुका है या हटाने की प्रकिया शुरू हो चुकी है।
सोमवार को कलक्ट्रेट पर गहमागहमी के बीच क्षेत्र पंचायत सदस्य श्रीमती विद्यावती पत्नी श्यामदेव का खेमा बेहद उत्साहित था। फिलहाल विद्यावती के ब्लाक प्रमुख बनने की पूरी उम्मीद है। इंतजार है मतदान के तारीख की। उम्मीद है कि अगस्त के पहले सप्ताह में प्रस्ताव पर मत विभाजन हो जायेगा। इस कार्रवाई की अगुवाई भाजपा के के स्थानीय नेता कर रहे हैं। भाजपा का लक्ष्य सभी प्रमुखों को हटा कर उस पर अपनी पार्टी के लोगों को काबिज करना है।
जिलाधिकारी को सौंपे गये नोटरी बयान हल्फी में क्षेत्र पंचायत के कार्या का संपादन न करनाए क्षेत्र पंचायत निधि का दुरूपयोग करनाए विकास कार्य न करनाए विकास कार्यों में अपने चेहतों व रिश्तेदारों द्वारा कार्य करानाए क्षेत्र पंचायत सदस्यों से कार्य देने के नाम पर धन उगाही करना, अपने कर्तव्यों का पालन न करनाए वित्तीय प्रशासन की जानकारी न उपलब्ध कराना, क्षेत्र पंचायत परिसर में अराजकता का माहौल पैदा करना, अपने निहित अधिकारों का दुरूपयोग करना, नियम विरूद्ध बिल कार्ययोजना स्वीकृति के आधार पर भुगतान करके क्षेत्र पंचायत की धनराशि का आहरण सहित अन्य आरोप लगाये गये हैं।
अविश्वास प्रस्ताव देने वालों में मुसे सिंह, शिवसागर, कन्यावती, दिनेश, पुष्पा, बलिराम, शिशपाल, साविरा, सुराती, शांति विजय सिंह, मीरा, सरिता, राम प्रसाद, विरेन्द्र, अब्दुल अहद, रेनू सिंह, संजय कुमार, रामकेश, अकालमती, बेचन, इंदारवती, राजेश यादव, सुरेश कुमार गौतम आदि क्षेत्र पंचायत सदस्य शामिल रहे।