माता प्रसाद पांडेय के एक और करीबी, खुनियांव ब्लाक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश
नजीर मलिक
सिद्धार्थनगर। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय के एक अन्य करीबी व खुनियांव के ब्लाक प्रमुख तौलेश्वर प्रसाद के खिलाफ आज डीम सिद्धार्थनगर के समक्ष अविश्वास प्रस्ताव पेश हो गया। डीएम कुणाल सिलकू ने उसे स्वीकार कर जल्द ही बैठक की तिथि घोषित करने बात कही है। तौलेश्वर माता प्रसाद के करीबी माने जाते हैं।इसे पूर्व उनके एक अन्य करीबी और सपा जिला अध्यक्ष झिनकू चौधरी को अविश्वास प्रस्ताव पेश होने से पूर्व ही इस्तीफा देना पड़ा था।
बताया जाता है कि आज भाजपा समर्थित बीडीसी सदस्य मनोज कुमार के नेतृत्व में लगभग 80 सदस्य कलक्ट्रटेट पहुंचे। सभी ने एफीडेविड देकर डीएम को अपगत कराया कि किवकास कार्यों में लूट खसोट और अधिकारों का दुरुपयोग करने के कारण उन सभी का ब्लाक प्रमुख तौलेश्वर निषाद से विश्वास हट गया है। डीएम ने सदस्यों के परीक्षण के बाद उसे स्वाकार करलिया और कहा कि वे शीघ्र ही अविश्वास प्रस्ताव पर बैठक की तिथि घोषित कर देंगे। ब्लाक में कुल 107 बीडीसी मेंबर हैं।
कलक्ट्रेट में परेड के समय मनाज कुमार के साथ संतोषी, कृष्णदत्त, जर्नादन तिवारी, सहदेव, निर्मला देपी, सैफुनिशां, रहीमुल्लाह, रामलाल आदि 78 बीडीसी उपस्थित रहे। इस दौरान उनका नेतृत्व क्षेत्रीय सांसद जगदम्किा पाल के प्रतिनिधि राजू पाल ,वि मनोज चौबे पूरी रणनीति कोर्देशित करते रहे। ज्ञात रहे कि इससे पूर्व आधा दर्जन प्रमुखों के अविश्वास प्रस्ताव में दो प्रमुख सताधारी दल की मंशा को ध्वसत कर चुके हैं।
बताते चलें कि खुनियांव ब्लाक सत्तर बदलने पर सदा ब्लाक प्रमुख को जबरन हटाने के लिए चर्चित रहा है। सत्ता के दौरान माता प्रसाद पांडेय व उनके प्रतिद्धंदी मो मुकीम ने किस तरह अपने विरोधियों को हटाया, जनता आज भी उनकी चर्च करती है।इस बार भाजपा क्या रुख अपनाती है और प्रशासन क कितना दुरुपयोग करती है, यह देखना काफी दिलचस्प होगा।