मुख्य डाकघर पासपोर्ट ऑफिस में पानी पीने के लिए एक हैंडपम्प तक नहीं

April 21, 2025 12:05 PM0 commentsViews: 85
Share news
अजीत सिंह 

मुख्य डाकघर सिद्धार्थनगर

सिदार्थनगर। जिला मुख्यालय पर बने मुख्य डाकघर और पासपोर्ट आफिस पर आने जाने वालों के लिए शुद्ध  पेयजल की कौन कहे यहाँ तो एक जनरल हैंड पाइप (नल) की भी व्यवस्था नहीं है और इन दोनों ऑफिसो पर रोजाना सैकड़ों लोगों का आना जाना रहता है, गर्मी का मौसम आ गया है और स्थिति चरम पर होने लगी है।
जिले के साड़ी तिराहे पर एक ही परिसर में स्थित इन दोनों ऑफिसो पर आने वालों को प्यास लगने पर इधर उधर भटकना पड़ता है। इसके अलावा इन दोनों ऑफिसो में कोई वृक्ष भी नहीं जिससे यहां आने वाली जनता अगर गर्मी में पानी नही पा रही है तो कम से कम कुछ समय वृक्ष की छाया से राहत की सांस ले सके। गर्मी का मौसम अपने चरम पर होने लगी है।
यहां बराबर आने वाले राजेश कुमार, जुनेद आलम आदि का कहना है कि पोस्ट आफिस में हर दिन सैकडों लोग आते हैं उनके लिए शुद्ध पेयजल के लिए वॉटर एटीएम तो दूर एक हंडपप तक नहीं है। आने वालों को प्यास लगने पर भटकना पड़ता है। गर्मी शुरू हो रही हैं आने वालों की दिक्कत और बढ़ेगी। उन्होंने प्रशासन से पेयजल व्यवस्था कराने की मांग की है।

Leave a Reply