नवोन्मेष ने कहा नशे में न चलाये वाहन नुक्कड़ नाटक कर लोगों को किया जगरुक

January 15, 2017 2:39 PM0 commentsViews: 419
Share news

अजीत सिंह

novonmes-foto

सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग द्वारा चलाये जा रहे 28 वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत परिवहन कार्यालय के तत्वाधान में आज श्नवोन्मेषश् द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया गया ।
नौ से पन्द्रह जनवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा हैए जिसके अंतर्गत परिवहन कार्यालय द्वारा विविध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। जागरूकता कार्यक्रम की कड़ी में शनिवार को नवोन्मेष द्वारा नुक्कड़ नाटक किया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि एण्केण्शुक्लाए एण्आरण्टीण्ओ उपस्थित रहे। नाटक का लेखन एवं निर्देशन नवोन्मेष अध्यक्ष विजित सिंह द्वारा किया गया एवं प्रमुख पात्र रंगकर्मी मुनीश ज्ञानीए राजेन्द्र प्रसादए नूर मोहम्मदए भक्तराज ज्ञानी एवं महेश द्वारा निभाया गया।
नाटक के दौरान लोगों से खुद को सुरक्षित रखने की भावुक अपील की गयी एवं निम्नलिखित बातें बतायी गयीरू
मोटरसाइकिलध्स्कूटर हेलमेट पहन कर ही चलाएँ। मोटरसाइकिलध् स्कूटर चलाते समय मोबाइल फ़ोन पर बात न करें। 18 वर्ष की आयु के नीचे के युवकों.युवतियों को गाड़ी न चलाने दें। शराब पीकर गाड़ी न चलाएँ। कार चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें।

Leave a Reply