पचास दिनों की नोटबंदी में एक दिन भी नहीं खुला एटीएम

December 31, 2016 2:12 PM0 commentsViews: 317
Share news

दानिश फ़राज़

atm
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर। नोट बन्दी के 50 दिन पूरे हो गए लेकिन स्थानीय बैंक का एटीएम एक दिन भी नहीं खुला। कार्ड धारक एक एक पैसे के लिए लाइनों में खड़े रहे, मगर उनको निराशा ही हाथ लगी। हां काउंटर से छिटपुट भुगतान जरूर हुआ।

 एस बी आई के खाताधारक विक्की वर्मा कहते हैं, कि एटीएम से नगद लेन देन नहीं हुआ न सही, लेकिन एटीएम खुलता तो अकाउंट में आन लाइन ट्रांसफर तो होता,  मोबाइल रजिस्टर होता, लेकिन बैंक कर्मियों और शासन की क्या मंशा है ये समझ से बाहर है ।

राहुल गुप्ता कहते हैं कि एक भी दिन एटीएम का न खुलना किसी त्रासदी से कम नहीं रहा। अभी आगे एटीएम खुलेगा की नहीं कोई गारंटी नहीं है ।

युवा उद्यमी बृजेश वर्मा और विभोर जायसवाल कहते हैं कि किसी शहर में ऐसा नहीं हुआ की इन 50 दिनों में कोई एटीएम न खुला हो । लेकिन कस्बे में एटीएम कार्ड धारकों को कोई सहूलियत नहीं मिली । इन्होंने बताया कि एटीएम खुला होता तो कैशलेस होने के लिए बड्डी एप्प इंस्टाल होने के बाद अप्रूवल के लिए एटीएम जाना पड़ता है, लेकिन एटीएम बन्द रहता है क्या करें।

Leave a Reply