Letest News- नोटबंदी की समस्या जल्द हल होगी, आजम ख़ान सुपारी किलर- शाहनवाज हुसैन
—भाजपा की परिवर्तन रैली
नजीर मलिक
‘यूपी के सिद्धार्थनगर में अभी-अभी खत्म हुई परिवर्तन रैली में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने नोटबंदी को गरीबों के लिए फायदेमंद बताते हुए कहा है कि सपा, बसपा, कांग्रेस के लोग ही इससे घबराये हुए हैं। उन्होंने जनता को सावधान किया कि गरीब जनता को किसी के बहकावे में नहीं आना चाहिए।’
आज यहां सदर तहसील प्रांगण में शाहनवाज हुसैन ने कहा कि नोटबंदी से काला धन पर अंकुश लगेगा। केवल बेईमानों को परेशानी होगी। उन्होंने मना कि गरीब लोग बैंको में लाइन लगानी पड़ रही है। लेकिन यह समस्या एक हफ्ते के बाद खत्म हो जायेगी। उन्होंने लोगों से यह भी कहा कि अगर सीमा पर जवान माइनस डिग्री में खड़े रह सकते है। तो गरीब देश के लिए कुछ देर बैंक पर क्यों नहीं खड़ा हो सकता।
सुपारी किलर हैं आजम खान
उन्होंने यूपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि इससे प्रदेश का भला नहीं होने वाला। आजम खान को सुपारी किलर बताते हुए कहा कि वह मुलायम के इशारे पर भड़काउ भाषण के माध्यम से साम्प्रदायिक तनाव फैलाते हैं। जिसमें तमाम जाने जाती हैं। शाहनवाज हुसैन ने मायावती और ममता पर भी करारे प्रहार किये।
यूपी का चुनाव विकास के मुद्दे पर लड़ेंगे
इससे पूर्व उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि यूपी चुनाव में भाजपा का मुद्दा विकास होगा और अबकी बार भाजपा सरकार बनायेगी। मुलायम के परिवारवाद का आगामी विधानसभा चुनाव में निश्चित ही खात्मा हो जायेगा।
पत्रकार प्रकरण में गृहमंत्री से वार्ता करेंगे
सिद्धार्थनगर के पत्रकार की गिरफ्तारी के बारे में उन्होंने घोषणा किया कि वह लौट कर गृहमंत्री से बात करेंगे और एसएसबी के दोषी जवानों को सजा जरूर दिलायंगे। उन्होंने कहा कि पत्रकारों से उनका जज्बाती रिश्ता है, इसलिए वह कार्रवाई करा कर रहेंगे।
कार्यक्रम को विधायक जय प्रताप सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष रामकुमार कुंवर, दुर्गा राय, सुभाष यदुवंशी, राजमणि पांडेय, रामनेवास यादव, गोविन्द माधव आदि ने सम्बोधित किया। सभा में भाजपा नेता जगदीश पांडेय, श्याम सुंदर मित्तल, सरोज शुक्ला, आदि की उपस्थिति रही। संचालन राजेश त्रिपाठी ने किया।