नवोन्मेष के सदस्यों ने बर्डपुर क्षेत्र में किया प्रतिमाओं को साफ- सुथरा

March 3, 2016 4:08 PM0 commentsViews: 157
Share news

संजीव श्रीवास्तव

index

नवोन्मेष (नवगठित) समाजिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक संस्थान ने सिद्धार्थनगर के विभिन्न स्थानों पर लगायी गयी प्रतिमाओं को साफ करने का जो अभियान शुरु किया था, उसी के तहत गुरुवार को अभियान के दूसरे चरण में बर्डपुर क्षेत्र में भगवान बुद्ध की प्रतिमा को साफ किया। इस कार्य में बर्डपुर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य, शिक्षक एवं छात्रों ने भी हिस्सा लिया।

संस्थान के सचिव धीरज गुप्ता की अगुवाई में अमित दूबे नीतेश कुमार मिश्रा, दिलीप शुक्ला, रामजीत यादव, अरुणेश पांडेय, अजय शुक्ला, आदित्य कुमार मिश्रा एवं विवेक कुमार की टीम बर्डपुर पहुंची और शिशु मंदिर के लोगों के साथ भगवान बुद्ध की प्रतिमा को साफ करने के बाद राष्ट्रगान किया।

इस अवसर पर संस्थान के सचिव धीरज गुप्ता ने कहा कि इस अभियान में नागरिकों का जिस प्रकार सहयोग मिल रहा है, उससे यह बात साबित हो रही है कि यह अभियान सफल होगा।

Leave a Reply