नगरपालिका कार्यालय से महत्वपूर्ण दस्तावेज रहस्यमय ढंग से गायब, डीएम ने एडीएम को सौंपी जांच
स्थानीय निकाय चुनाव की राजनीति से जोड़ कर देखा जा
रहा महत्वपूर्ण दस्तावेजों की रहस्मय गुमशुदगी का मामला
नजीर मलिक
सिद्धार्थनगर। स्थानीय नगर पालिका क्षेत्र के पिपरा पांडेय मोहल्ले का परिवार रजिस्टर व आबादी सम्बंधी दस्तावेज रहस्यपूर्ण ढंग से गायब हो गया है। लकिन नगर पालिक ने इसकी सूचना सार्वजनिक नहीं की है। मजे की बात है जानकारी मिलने पर पूरे मामले की जांच अपर जिलाधिकारी को सौप दी गई है। सूत्रों के अनुसार अभिलेख गायब होने के पीछे नगर पालिका का चुनाव बताया जा रहा है।
शहर के विस्तारित क्षेत्र में शामिल पिपरा पांडेय मोहल्ले का परिवार रजिस्टर संबंधी दस्तावेज नगर पालिका कार्यालय से गायब होने का आरोप एक आवेदक ने लगाया है। उसका आरोप है कि दो माह पूर्व उसने परिवार रजिस्टर की नकल के लिए आवेदन किया था, लेकिन कई बार दौड़ाने के बाद उसे बताया गया कि दस्तावेज नहीं मिल सकता। शिकायत मिलने पर डीएम संजीव रंजन ने एडीएम उमाशंकर को मामले की जांच सौंप दी है।
त्रिलोकपुर गांव निवासी चंद्रभान मिश्र के अनुसार उसने 10 मई 2022 को नगर पालिका सिद्धार्थनगर कार्यालय में पिपरा पांडेय निवासी एक व्यक्ति के संबंध में परिवार रजिस्टर की नकल के लिए आवेदन किया था। जिसके बाद उसने अब तक कई बार कार्यालय का चक्कर लगाया, लेकिन नकल नहीं मिल पाई। आरोप है कि नगर पालिका कर्मियों ने विपक्षियों के मिली भगत से परिवार रजिस्टर की नकल गायब किया है और मामले को छिपाने के लिए उसे गुमराह किया जा रहा है।
चन्द्रभान ने डीएम को दिए शिकायती पत्र में परिवार रजिस्टर गायब करने वाले कर्मियों के विरूद्ध केस दर्ज कराने समेत अन्य कार्रवाई किए जाने की मांग की है। उसकी शिकायत पर डीएम संजीव रंजन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रक्ररण की जांच एडीएम उमाशंकर को सौंप दी है। एडीएम मामले की जांच में जुट गए है।