नगर पालिका द्वारा बनाया जा रहा करोड़ों का आरसीसी नाला धराशाई
अनीश खान
सिद्धार्थनगर। नगर पालिका परिषद सिद्धार्थनगर द्वारा भीमापर में मेन रोड पर लगभग एक करोड़ की लागत से बनाया जा रहा नाला पूर्ण होने से पहले ही धराशाई हो गया। इससे नपा के निर्माणाधीन नालों व सड़कों में हो रहे भ्रस्टाचार की कलई खुल गई है। इससे पहले भी नपा के कई वार्डों के सड़कों में जिलाधिकारी द्वारा स्थलीय निरीक्षण में भी कमियां पाई गई थी।
ताजा मामला मानलवार की रात में हुई बारिस से बुधवार को सुबह भीमापार की मेन सड़क पर जेजे हॉस्पिटल से एचपी गैस गोदाम तक लगभग 250 मीटर लम्बाई में बन रहे आरसीसी नाला धराशाई हो गया। बताया जाता है कि उक्त नाले की निर्माण के लिए लगभग एक करोड़ का स्टिमेट बनाया गया है।
जानकार सूत्रों और मौके पर देखने के मुताबिक उक्त नाला निर्माण में लगने वाला सरिया करीब 10 इंच से 12 इंच पर लगया गया है जबकि इसका मानक 6 इंच की दूरी पर लगाने का है। इसके अलावा नाला निर्माण के बेस में 15 सेंटिमीटर का मोटा गिट्टी डालकर बेस बनाने के बाद आरसीसी ढलाई होना चाहिए जबकि नाले के निचे बेस मे गिट्टियां कम (लगभग नही) डाली गईं है इसी कारण से उक्त नाला ढह गया है।
नाले के आसपास रहने वाले दुकानदार व स्थाई निवासियों ने उक्त नाले के निर्माण का जिलाधिकारी डा. राजा गणपति आर से स्थलीय निरीक्षण करने की आवश्यकता की मांग की है। लोगों ने बताया कि एक तो कई महीनों से खोड़कर नाला छोड़ दिया गया है काम की निर्माण गति बहुत धीमी है ऊपर से कार्य मानक विहीन है।