लाठी चार्ज के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग के संविदा कर्मियों का आंदोलन तीसरे दिन भी जारी
संजीव श्रीवास्तव
सिद्धार्थनगर। गत दिनों लखनऊ में संविदा कर्मियों पर हुए लाठी चार्ज की चिंगारी में सिद्धार्थनगर तीसरे दिन भी झुलसता रहा। लगातार तीन दिनों से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम में लगे संविदा कर्मियों ने घटना पर विरोध जताते हुए जुलूस निकाला तथा कार्य का बाहिष्कार किया।
मंगलवार को सुबह लगभग 11 बजे दर्जनों की तादाद में संविदा कर्मी सीएमओ कार्यालय में एकत्र हुए। उन्होंने वहां लाठी चार्ज को लेकर सरकार पर करारा प्रहार किया और कहा कि सरकार की इस तानाशाही के खिलाफ संविदा कर्मी एकजुट हैं।
उ.प्र. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष मनीष कुमार पांडेय ने कहा कि निहत्थे कर्मियों पर लाठी चार्ज कराकर सरकार ने अंग्रेजी हुकुमत की याद ताजा कर दी है। अपनी मांगों को लेकर शांतिपूर्ण आंदोलन करना देश के हर नागरिकों का अधिकार है। प्रदेश सरकार संविदा कर्मियों से उनका यह अधिकार छीन नहीं सकती है।
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष अनिल सिंह एवं यूपी मेडिकल एंड पब्लिक हेल्थ मिनिस्ट्रियल एसोसियेशन के जिलाध्यक्ष दीपेन्द्र मणि त्रिपाठी ने भी लाठी चार्ज की घटना की कड़े शब्दों में आलोचना करते हुए संविदा कर्मियों की मांग को जायज बताया।
इस अवसर पर दिनेश कुमार मिश्रा, संतोष श्रीवास्तव, मान बहादुर, राजेश मिश्रा, मधुबला मैसी, मांडवी सिंह, अर्चना गुप्ता, राधिका सोनकर, पूजा भारती, रंजना गुप्ता, सरोज पांडेय, मधु यादव, माया यादव, रीना प्रजापति, रेनू, विनय भारती, अनस, विनय, प्रदीप त्रिपाठी, संदीप पाठक, राधा, उस्मान, सतीश चन्द्र पटेल की उपस्थिति रही।