राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के समापन अवसर पर दिए गये कई टिप्स
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। “ मुझे नही आपके लिये “ के ध्येय वाक्य के संकल्प के साथ राष्ट्रीय सेवा योजना बुद्ध विद्यापीठ महाविद्यालय सिद्धार्थनगर के स्वंय सेवक एवं स्वंय सेविकाओ ने सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन ग्राम रोवांपार में हुआ।
समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद सिद्धार्थनगर के अध्यक्ष मो0 जमील सिद्दीकी रहे।
मुख्य अतिथि ने सेवकों एवं सेविकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि समाज सेवा, इमानदारी, सचरित्रता से ही जीवन में उच्च प्रतिष्ठा प्रदान हो सकता है। यह मंत्र उनके जीवन में सदैव सफलता की ओर अग्रसर करेगा। उन्होंने छात्र – छात्राओं से दहेज प्रथा को समाप्त करने में अहम योगदान निभाने की अपील की ।
प्राचार्य डा0 शशि भूषण त्रिपाठी ने बताया कि सात दिवसीय शिविर के दौरान श्रमदान कर सड़को, गलियों की सफाई, साक्षरता, स्वरोजगार, स्वास्थ्य सम्बंधी मातृ कल्याण, जननी सुरक्षा सम्बंधी योजनाओं की विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया गया।
इससे पहले गुलशन नगमा और रीता त्रिपाठी द्वारा स्वागत गीत व कंचन गुप्ता और मोनी वर्मा ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया।
शिविर में मुख्य रूप से इकरा सना, सबा खातून, अयूवा खातून, प्रगति श्रीवास्तव, प्रीती ओझा, फरहीन बानों, जीत बहादुर गुप्ता,सरफुद्दीन खान, विनोद पाण्डेय, अक्षय यादव, एवरार हुसेन, विशाल श्रीवास्तव व अभिषेक ने अपने अपने विचार व्यक्त किये।
इस दौरान पूर्व प्राचार्य डा0 राम नरेश मिश्र, गिरजेश चंद्र मिश्र, डा0 भारत भूषण द्विवेदी, अजय सिंह सहित कई स्टाप मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डा0 सूर्यनारायण त्रिपाठी और आभार ज्ञापन प्रोफेसर डा0 सुरेन्द्र मिश्र ने किया।