एनएसएस से सामाजिक सेवा करने का मौका मिलता है- राम ऋषि रमन तहसीलदार
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। एनएसएस के माध्यम से विद्यार्थियों को सामाजिक सेवा करने का मौका मिलता है इससे वह अपने जीवन में अनेक लक्ष्य प्राप्त करते है और समाज का सेवा करते है।
उक्त विचार मुख्य अतिथि तहसीलदार सदर राम ऋषि रमन ने कही वह आज बुद्ध बालिका महाविद्यालय गौतम पल्ली सिद्धार्थनगर के सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के समापन अवसर पर कही। उन्होंने ने कहा कि एनएसएस से बच्चों का सर्वांगीण होता है वह आगे चलकर समाज मे अपना छाप छोड़ते है, जिससे आने वाली पीढ़ी को सीख मिलती है।
महाविद्यालय की छात्रा नेहा पाण्डेय, शुभांगी चौबे, रेहाना ख़ातून, रिचा, संध्या, सुनहरी मौर्या, वंदिता त्रिपाठी, खुश्बू यादव आदि ने कार्यक्रम प्रस्तुति किया। विभिन्न कार्यक्रमों में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पाने वाली छात्राओं को मुख्य अतिथि द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किया गया। प्राचार्या डॉ. मनु शर्मा की अध्यक्षता एवं राजनीतिक शास्त्र के प्रवक्ता मनीराम बौद्ध के संचालन में हुए कार्यक्रम में सीए राजेश चन्द्र शर्मा, डा. विजय प्रताप यादव, कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा के जिलाध्यक्ष रामकरन गुप्ता, नन्दनी शुक्ला, डॉ. सरिता प्रजापति, सुनीता गुप्ता, सौम्या श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।