जिला पंचायत अध्यक्ष गरीबदास का शपथ ग्रहण १४ जनवरी को

January 12, 2016 11:53 AM0 commentsViews: 226
Share news

नजीर मलिक

नवनिर्वाचित अध्यक्ष गरीबदास

नवनिर्वाचित अध्यक्ष गरीबदास

सिद्धार्थनगर। जिला पंचायत अध्यक्ष का शपथ ग्रहण १४ जनवरी को जिला पंचायत सभागार में होगा। शासन ने इस आशय का आदेश जारी कर दिया है। आदेश कल शाम को जिला पंचायत सिद्धार्थनगर में पहुंच गया है। शपथ ग्रहण भव्य समारोह के बीच होगा।

१४ जनवरी को तकरीब ११ बजे शपथ ग्रहण तय किया गया है। समय कम होने के कारण पत्र प्राप्ति के साथ ही इसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं। जिला पंचायत के सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है।

शपथ ग्रहण के बाद नवनिर्वचित अध्यक्ष गरीबदास जिले के प्रथम नागरिक बन जायेंगे। बताते चलें कि गरीबदास सपा नेता रामकुमार उर्फ चिनकू यादव के करीबी हैं। इस सीट के लिए सपा के सदर विधायक विजय पासवान के भाई रामलाल पासवान भी दावेदार थे।

 अन्ततः कामयाबी गरीबदास को ही मिली, जिसका श्रेय चिनकू यादव को ही जाता है। इससे पूर्व चिनकू यादव की पत्नी श्रीमती पूजा यादव जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर विराजमान थीं।

 

Leave a Reply