रात में 10 हज़ार की रिश्वत लेते हुए अफसर दबोचा गया
“सिद्धार्थनगर के अपर ज़िला सहकारी अधिकारी दुर्गेश कुमार को उनके ही अवास पर 10 हजार रूपए घूस लेते हुए गिरफ्तार कर लिया गया। दुर्गेश के ख़िलाफ़ शिकायत होने पर गोरखपुर विजलेंस की टीम ने मंगलवार की रात उनके घर पर छापेमारी की थी।”
दुर्गेश कुमार के पास अपर जिला सहकारी विभाग के अलावा सचिव डीसीएफ का भी कार्यभार है। वह महीनों से खाद की प्रति बोरी पर 20 रुपये वसूलते थे। उनके साथ काम करने वाले दीपक कुमार डीसीएफ में सहायक आंकिक के पद पर कार्यरत हैं। इनकी शोहरतगढ़ जिले में ग्राम चौरा के पास दुकान है। उनकी दुकान पर 800 बोरी खाद देने की बात हुई थी।
400 बोरी खाद देने के बाद खाद नहीं दिया जा रहा था। बाद में 20 रुपये बोरी के हिसाब से खाद देने की बात तय हुई। मंगलवार को सुबह 16 हजार घूस देने के लिए सहकारी अधिकारी ने अपने आफिस बुलाया। बाद में शाम को अपने घर आने की बात कही। रात को 10 हजार घूस के साथ विजलेंस की टीम ने उनके घर से रंगे हाथ पकड़ लिया। आरोपी के खिलाफ प्रोवेशन भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा लिखा गया है। इसकी तफ्तीश विजलेंस टीम करेगी।
एसपी विजलेंस गोरखपुर व एसपी सीआईएफ लखनऊ घनश्याम चौरसिया ने बताया कि शिकायत एक सप्ताह पूर्व सहकारी अधिकारी के खिलाफ कुछ लोगों ने शिकायत की थी। उसके आधार पर इसकी जांच में शिकायत सही पाई पाई। इसके लिए 8 सदस्यीय गोरखपुर की टीम जिसमें चार इंस्पेक्टर व चार आरक्षियों की एक टीम बनाई गई। टीम एक सप्ताह से अनेक दुकानों पर जाकर जांच की।