नदी में डूब रही चार सहेलियों को बचाया, एक बालिका की दर्दनाक मौत

May 21, 2016 9:29 PM1 commentViews: 1500
Share news

संवाददाता

rapti
डुमरियागंज, सिद्धार्थनगर। डुमरियागंज टाउन से सटी राप्ती नदी में डूब रही पांच बालिकाओं में से चार को उसकी सहेली ने बड़ी बहादुरी का परिचय देते हुए बचा लिया, मगर, वह 12 साल की साबरीन को बचाने में नाकामयाब रही। सभी लड़कियां नदी के पास के ग्राम माली मैनहां की रहने वाली थीं।

घटना के बारे में बताया जाता है कि आज सुबह माली मैनहा गांव की 6 लड़किया साबरीन 12 पुत्री शहंशाह, शाहीन 13, अंजुम 9,  परवीन10,  मुबारकुन्निशां पुत्री जोखू व ललती 13 पुत्री मणि कुल 6 लड़कियां बकरी चराने राप्ती नदी के किनारे गई थीं।

बताते हैं कि तभी साबरीन नदी में नहाने चली गई । कुछ ही पल मे वह डूबने लगी। साबरीन को डूबती देख शाहीन,  अंजुम,  परवीन व ललती उसे बचाने के लिए नदी में उतर गईं। लेकिन सभी डूबने लगीं। जिसके बाद कुछ दूर पर बैठी दौड़कर नदी में कूद गई और शाहीन, अंजुम, परवीन व ललती को बचाने सफल रही।
जबकि साबरीन का कुछ पता नही चल सका। उसकी उूब कर मौत हो गई।

1 Comment

  • navab usman

    या अल्लाह सब्रीन के परिवार को सब्र आता फरमा आमीन

Leave a Reply