इंजीनियर एज़ाज़ अंसारी ने किया खान ऑनलाइन सेवा केंद्र का उद्घाटन

August 23, 2021 4:19 PM0 commentsViews: 739
Share news

इकबाल अहमद खान


बानगंगा / शोहरतगढ़ बंगनाग बैराज के निकट खान ऑनलाइन सेवा केंद्र का उद्घाटन डॉक्टर अंसारी हॉस्पिटल के डायरेक्टर एज़ाज़ अंसारी द्वारा किया गया इस मौके पर क्षेत्र के सैकड़ों लोगों और जनप्रतिनिधियों के बीच खुशी का इज़हार किया गया।

इस मौके पर मुख्य अतिथि इंजीनयर एज़ाज़ अंसारी ने कहा जमाना बदल गया है अब लोगों की सारी जरूरतें उनके मोबाइल पर होनी चाहिये जमाना डिजिटल हो चुका है आज बिना ऑनलाइन किये आपका कोई फार्म या काम नहीं होने वाला है क्योंकि सिद्धार्थनगर जिला ही डिजिटल हो चुका है ऐसे में जनता को भी डिजिटल होना पड़ेगा।

सेवा केंद्र के आरिफ और इरशाद खान ने बताया कि जाति आय निवास , वृद्धा विधवा विकलांग, ड्राइविंग लाइसेंस, गाड़ियों का टैक्स, फ़ास्ट टैग, बिजली बिल बीमा, पैसों का लेनदेन हर प्रकार की सुविधा कम से कम समय में देने की बात कही।

Leave a Reply