सभी 14 ब्लाकों के नये प्रधानों, सदस्यों ने शपथ ग्रहण किया, इटवा में विस अध्यक्ष ने दिलाई शपथ

December 20, 2015 9:20 PM0 commentsViews: 272
Share news

नजीर मलिक

सिद्धार्थनगर। जिले के 1187 ग्राम पंचायतों के विजेता प्रधानों और ग्राम पंचायत सदस्यों ने अपने विकास खंडों पर रविवार को पद और गोपनीयता की शपथ ली। इटवा में विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय तथा सदर ब्लाक में डीएम सुरेन्द्र कुमार ने निर्वाचितों को शपथ दिलाया।

इटवा से हमारे रिपोर्टर हमीद खान के मुताबिक विकास खंड इटवा तथा खुनियांव के नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों, सदस्यों ने रविवार को पद और गोपनीयता की शपथ लिया। विकास खण्ड इटवा में दोपहर बारह बजे के लगभग शपथ ग्रहण हुआ। क्षेत्रीय विधायक तथा विधान सभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय ने ग्राम प्रधानों को सत्य निष्ठा के साथ पद और गोपनीयता का शपथ दिलायी।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सभी ग्राम प्रधान अपने गांव का विकास करें। किसी से किसी प्रकार का भेदभाव न करें। पांच साल जनता ने विकास करने के लिये दिया है। इसका दुरुपयोग न करें।

इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी इटवा रामनाथ, एडीओ पंचायत सभयराज यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। यहां कुल 49 प्रधानों को शपथ दिलायी गयी।

शेष का कोरम पूरा न होने से रोका गया। इसी प्रकार विकास खंड़ खुनियांव में खंड़ विकास अधिकारी जय प्रकाश पांडेय, एडीओ पंचायत रवि कुमार सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। यहां 31 ग्राम प्रधान कोरम पूरा न होने से शपथ ग्रहण से वंचित रहे। ग्राम पंचायत का कोरम पूरा होने के बाद इन लोंगों को शपथ दिलायी जायेगी।

इसके अलावा नौगढ़ ब्लाक में डीएम सुरेन्द्र कुमार ने शपथ दिलाया। बांसी, खेसरहा, डुमरियागंज भनवापुर, उस्का बाजार, लोटन, बर्डपुर में भी सक्षम अधिकारियों ने शपथ ग्रहण सम्पन्न कराया।

Leave a Reply