दबंग पूर्व प्रधान ने दी गरीब को जान से मारने की धमकी

December 13, 2016 4:30 PM0 commentsViews: 843
Share news

ओजैर खान

dhamki

बढ़नी, सिद्धार्थनगर। रविवार की शाम खुरहुरिया के दबंग पूर्व प्रधान ने दूसरे गाँव ढेकहरी बुजर्ग के चौकीदार लवकुश यादव को जान से मारने की धमकी दी और फोन पर गाली गुप्ता दिया। विरोध करने पर अपने वाहन से ढेकहरी जाकर वहाँ के अपने मित्र अध्यापक से उनकी लाइसेन्सी बन्दूक लेकर चौराहे पर चौकीदार को गाली गुप्ता देकर मारने को खोजने लगे।

पुलिस को दिये तहरीर में पीड़ित ने लिखा है कि आरोपी पूर्व प्रधान दारा चौधरी नें गाली गुप्ता देकर बन्दूक लेकर जान से मारने की धमकी दी अगर मै भाग न जाता तो कोई अनहोनी हो जाती ।

उक्त सम्बन्ध में थाना इन्चार्ज ढेबरूआ रविन्द्र कुमार गौतम ने कहा तहरीर मिली है प्रथम दृष्टिया अपराध होने का प्रकार देखते हुये मुकदमा अपराध सं-172/16 धारा 504, 506 कायम कर आरोपी व लाइसेन्सी सहित चौराहे के निवासियों से पूछ ताछ के लिए नायब दरोगा बेचन चौहान को घटना स्थल भेजा गया है ।

Leave a Reply