19 को आयेंगे ओवैसी, दौरे को लेकर सिद्धार्थनगर के एमिम वर्करों में जोश
आकाश कुमार
सिद्धार्थनगर। आल इंडिया मुस्लिम इत्तेहादुल मुसलमीन (एमिम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष वैरिस्टर असद ओवैसी 19 दिसम्बर को जिले में आयेंगे और शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र में जनसभा करेंगे। इसकी तैयारियां शुरू हो गई है। उनके आगमन को लेकर एमिम कार्यकर्ताओं में बहुत जोश है।
एमिम के पूर्वांचाल प्रभारी हाज़ी अली अहमद ने बताया कि वैरिस्टर ओवैसी का 19 दिसम्बर को गणेशपुर–ढेबरूआ रोड़ स्थित अल हरमैन पब्लिक स्कूल के बगल के मैदान में जनसभा करेंगे। इसके लिए प्रशासन से अनुमति प्राप्त कर ली गयी है और उनके दौरे को सफल बनाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी गयी है। इसके लिए शोहरतगढ़ क्षेत्र में डोर टू डोर सम्पर्क किया जा रहा है।
ओवैसी के प्रोग्राम तय होने के बाद जिले में उनकी सभा का प्रचार प्रसार शुरू हो गया है। कार्यकर्ता बहुत जोश में है और वह सोशल मीडिया से लेकर प्रिंट और इलेक्ट्रनिक मीडिया के माध्यम से जमकर प्रचार कर रहे हैं। एमिम के युवा नेता सादिक शेख ने लोगों से जनसभा में भाग लेने की अपील की है। उन्होंने एमिम अध्यक्ष के आगमन को सिद्धार्थनगर की राजनीति में महत्वपूर्ण रोल बताया है।