क्षत्रियों ने फिल्म पदमावती के विरोध में किया प्रदर्शन, फूंका भंसाली का पुतला
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर । संजय लीला भंसाली प्रोडक्शन द्वारा तैयार फिल्म पदमावती के प्रसारण पर रोक लगाने की मांग को लेकर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष माधव सिंह के नेतृत्व में यहां एक प्रतिनिधि मण्डल ने जिलाधिकारी से मिलकर राष्ट्रपति प्रधानमंत्री तथा राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा। इसके पूर्व कलेक्ट्रेट परिसर में फिल्म निर्माता भंयाली का पुतला दहन करने के बाद सभा की गयी।
सभा को सम्बोधित करते हुए महासभा के बस्ती मंडल अध्यक्ष अखण्ड प्रताप सिंह व फतेह बहादुर सिंह ने कहा कि फिल्म पदमावती के माध्यम से हिन्दू धर्म संस्कृति एवं राजपूताना इतिहास के साथ छेड़छाड़ करके हमारी संस्कृति को मिटाने का कुत्सित प्रयास किया जा रहा है। जिसको मूर्त रूप देने के लिए संजय लीला भंसाली द्वारा फिल्म का नाम पदमावत करके 25 जनवरी को फिल्म को प्रदर्शित कराने की तैयारी कर ली गयी है।
नेता द्धय अखंड सिंह व फतेहबहादुर सिंह ने कहा कि यदि फिल्म रिलीज हुई तो सामाजिक समरसता बिगड़ जायेगी। क्योंकि पूरी फिल्म में इतिहास से छेड़छाड़ की गयी है। फिल्म में कितना बदलाव करेंगे जबकि इसमें जगह जगह भीषण त्रुटि है। दोनों क्षत्रिय प्रतिनिधियों ने कहा कि इस फिल्म को जनपद के किसी भी सिनेमा हाल में प्रदर्शित नही होने दिया जायेगा।
कार्यक्रम में सदर ब्लाक प्रमुख श्रीमती संजू सिंह के पति और प्रतिनिधि राजू सिंह सहित सुनील तिवारी, त्रियुगी चैहान, सूरज पाण्डेय, जय प्रकाश शुक्ल, आशुतोष सिंह, सुधीर सिंह, शैलू सिंह, विकास सिंह, जितेन्द्र सिंह, तेज बहादुर सिंह, विजय पाण्डेय, चन्दन सिंह, कंचन सिंह, जगदम्बा सिंह, टाइगर सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, जसवंत सिंह, शत्रुघ्न चैधरी, विनीत सिंह, पंडित सिंह, लाल बाबा उर्फ पीढा बाबा आदि उपस्थित रहे। सभा की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष माधव सिंह एवं संचालन युवा अध्यक्ष फतेह बहादुर सिंह ने किया।