पाकिस्तानी बाला सीमा हैदर ने सिद्धार्थनगर बार्डर से भारत में किया था प्रवेश?

July 21, 2023 2:16 PM0 commentsViews: 340
Share news

सीमा हैदर द्धारा एटीएस को दिये बयान के बाद 68 किमी सिद्धार्थनगर-नेपाल की खुले बार्डर पर सुरक्षा एजेंसियां चौकस

नजीर मलिक

सिद्धार्थनगर। कथित प्रेमी सचिन से शादी करने के लिए नेपाल के रास्ते भारत आई पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर के ताजा बयान से सिद्धार्थनगर-नेपाल सीमा पर खफिया एजेंसियां चौकन्नी हो गई है। इसी के साथ सीमा पर चेकिंग और सुरक्षा व्यवस्था को सख्त कर दिया है। सीमा हैदर ने एटीएस को ताजा पूछताछ में बताया है कि उसने 12 मई को नेपाल के पोखरा से रूपनदेही होते हुए खुनुआ बार्डर के माध्यम से भारत में प्रवेश किया। बता दें कि खुनुआ बार्डर सिद्धार्थनगर जिले में पड़ता है। ऐसे में स्थानीय सीमा पर सुरक्षा एजेंसियों की सक्रियता स्वाभाविक ही है। इसलिए गुरुवार से एसएसबी और सीमावर्ती थाने की पुलिस ने बार्डर पर संयुक्त रूप से चेकिंग शुरू कर दिया है तथा  दोनों देशों के नागरिकों की इलेक्ट्रानिक मशीन से चेकिंग के साथ पहचान के रूप में प्रमाण पत्र मांगा जाने लगा है।

 

सीमा ने बताया खुनुआ से किसा  प्रवेश?

भारोंसेमंद सूत्रों के मुताबिक एसटीएस की पूछताछ में सीमा हैदर ने स्वीकार किया है कि वह 12 मई को नेपाल के पोखरा से बस पकड़कर रूपनेदही फिर वहां से खुनुंवा बार्डर तक आई और भारतीय सीमा में प्रवेश करके वाया लखनऊ, आगरा होते हुए 13 मई को गौतम बुद्धनगर पहुंच गई। सीमा हैदर की ओर से नया राज खोलने के बाद सुरक्षा एजेंसियों के होश उड़ गए। आनन-फानन में बार्डर पर सख्ती बढ़ा दी गई है। चेंकिग शुरू कर दिया गया है। एकाएक चेकिंग से लोग हैरत में पड़ गए हैं। जबकि पहले उसके सोनौली बार्डर द्धारा भरत में प्रवेश की बात कही  जा रही था।

नेपाल से जुड़े सूत्रों की माने तो नेपाल के बुटवल से दिल्ली के लिए स्पेशल बस चलती है। 12 मई को भी एक बस बुटवल से दिल्ली के निकली थी। संभावना है कि सीमा हैदर पोखरा से बुटवल पहुंची हो और फिर स्पेशल बस से रूपनदेही होते हुए खुनुवां बार्डर के माध्यम से भारतीय सीमा में प्रवेश कर गई हो। यह बस यात्रा सुरक्षित भी है इसलिए कि इस बस में खुनुवां बार्डर पर पहुंचने के बाद सामान्यतः सवारियों के बजाय केवल सामान की चेकिंग होती है। अगर  पैसेंजर की भी चेकिंग होती तो शायद सीमा लांघने से पहले सीमा हैदर पुलिस के हत्थे चढ़ गई होती।

बताते चलें कि पाकिस्तान की रहने वाली  सीमा और भारत किसी सचिन का पबजी खेल के माध्यम से थित तौर पर प्रेम हुआ था। इसके बाद सीमा अपने पति को छोड़ प्रेमी सचिन के साथ रहने के लिए नेपाल के जरिए भारत में अवध रूप से प्रवेश  कर गई थी। बाद में  यह भी शोर उठा कि वह वह पाक की जासूस भी हो सकती है। खुफिया एजिसियों द्धारा जब छानबीन की गई तो एटीएस की पूछताछ में उसके खुनुआ सीमा के माध्यम से भारत में प्रवेश का मामला साथ आया। जांच अभी जारी है। लकिन सीमा पर लगी एजिसियां अभी कुछ स्परूट बोलने से कतरा रही हैं।

क्या बोले एसपी और डिप्टी कमांडेंट एसएसबी?

इस  बारे पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने मडिया को बताया कि सीमा पर जांच की जा रही है। सीमावर्ती थानों की पुलिस के अलावा एसएसबी के जवान भी चेकिंग कर रहे हैं। अभी तक इस संबंध में कोई लिखित आदेश नहीं आया है। फिर भी जांच तेज कर दी गई है। हर संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है।

दूसरी तरफ एसएसबी ४३वीं वाहिनी के डिप्टी कमांडेंट शक्ति सिंह का कहन है कि एसएसबी की ओर हमेशा चेकिंग की जाती है। सीमा पार से आने- जाने वाले हर व्यक्ति पर निगाह रहती है। संदिग्धों से पूछताछ भी की जाती है। रही बात पाकिस्तानी महिला के मामले में तो इस संबंध में चेकिंग या जांच के लिए अभी तक कोई लिखित आदेश नहीं मिला है।

 

 

 

Leave a Reply