पाल ने संसद में उठाया सिद्धार्थनगर-नेपाल रेल लाइन का मामला, मंत्री ने कहा- दोनों देशों की वार्ता शीघ्र
नजीर मलिक
सिद्धार्थनगर। क्षेत्रीय सांसद जगदम्बिका पाल ने गत दिवस भारत़ नेपाल के बीच रेल लाइन बिछाने का मामला जोर शोर से उठाया। जिस पर सम्बंधित मंत्री ने इस विषय में नेपाल सरकार से शीघ्र वार्चा करने का आश्वासन दिया। ज्ञात रहे कि जगदम्बिका पाल ने सिद्धार्थनगरवासियों से बढ़नी को काठमांडू से रेल मार्ग द्धारा जोड़ने का भरोसा दे रखा है।
बताया जाता है कि गत दिवस संसद के सत्र में सांसद जगदम्बिका पाल ने भारत़़-नेपाल रेल सेवा की जरूरत बताते हुए कहा कि नेपाल की राजधानी को रेल मार्ग से जोड़देने पर भरतीय व्यापारियों माल भाड़ा सस्ता हे जायेगा तथा भारत से निर्यात होने वाली सब्जियां व फल भी ताजगी के साथ्र नेपाल में पहुंच जाया करेंगे। इसके अलावा दोनों देशों की पर्यटकीय आय भी बढ़ जायेगी।
बताया जाता है कि सांसद पाल द्धारा मामला उठाने के बाद रेल राज्यमंत्री सुरेश अंगड़ी ने सांसद पाल को जवाब में बताया कि इस सम्बंध में भारत-नेपाल के बीच शीघ्र वार्ता होगी। मंत्री ने कहा कि सरकार भरत-नेपाल मैत्री के लिए कृत संकल्प है। उन्होंने इस परियोजना पर शीघ्र ही गंभीरता से फैसला लेने की बात कही।
ज्ञात रहे कि गोरखपुर गोंडावाया नौगढ रेल सेवा शुरु कराने और खलीलाबाद़़-बलरामनुर वाया बांसी रेल मार्ग स्वीकृत कराने की जिम्मेदारी को सांसद पाल पूरी तरह निभा चुके हैं। इसलिए उम्मीद है कि श्री पाल इस अन्तर्राष्ट्रीय परियोजना को जल्द ही स्वीकृत कराने में कामयाब होंगे।