शोहरतगढ़ः इजहार बने एमिम के उम्मीदवार, अली अहमद ने कहा, पूरी ताकत से लडेंगे

November 3, 2017 11:33 AM0 commentsViews: 886
Share news

निज़ाम अंसारी

 शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर। उपनगर शोहरतगढ़ में अला इंडिया अत्तेहादुल मुसलमीन (एमिम) के पदाधिकारियों की बैठक में शोहरतगढ़ के युवा समाज सेवी इज़हार अहमद को  नगर पंचायत शोहरतगढ़ से अध्यक्ष पद का उम्मीदवार घोषित किया गया है। इसकी घोषणा करते हुए एमिम के प्रदेश प्रभ्ससरी अली अहमद ने कहा कि पार्टी पूरी ताकत से लड़ कर अपने उम्मीदवार को जितायेगी।

अपने संबोधन में अली अहमद ने कहा कि अपनी संख्या मत देखो, अपने स्टैंड पर चलो। पार्टी का जनाधार लगातार बढ़त पर है, आज हमारी पार्टी से बड़े बड़े दिग्गज टिकट मांग रहे हैं। समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी से टिकट न पाने वाले लोग आज हमारे साथ हैं। हमारे मुखिया लगातार आम लोगों के लिए लड़ रहे हैं हम लोगों के अधिकारों की लड़ाई और हिन्दू मुस्लिम एकता की मजबूती के लिए हमेशा तैयार हैं।

अंत में उन्होंने पार्टी प्रत्याशी इज़हार अहमद के लिए समर्थन करने के उपस्थितजनों को धन्यवाद दिया बैठक में वरिष्ठ नेता हाजी अली अहमद के अलावा जिला अध्यक्ष हामिद हुसैन, शोहरतगढ़ विधान सभा अध्यक्ष मोहम्मद रफीक, हैदर अली, चौधरी,  कलाम, इरफान, शाबान, दुबेजी, बलोले आदि उपस्थित रहे!

 

Leave a Reply