मतगणना स्थल तय, रविवार सुबह आठ बजे से शुरु होगी वोटों की गिनती
संजीव श्रीवास्तव
चार चरणों में मतदान समाप्त होने के बाद जिला पंचायत एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए वोटों की गिनती रविवार को सुबह आठ बजे से शुरु हो जायेगी। इसके लिए विकास खंडवार मतगणना स्थल बना दिये गये हैं। वोटों की गिनती शांतिपूर्ण माहौल में हो, इसके लिए प्रशासन चुस्त एवं चौकस रहेगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी डा. सुरेन्द्र कुमार के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक वोटों की गिनती का कार्य न्याय पंचायतवार होगी। हर टेबुल पर एक पर्यवेक्षक एवं चार सहायक होंगे। हर न्याय पंचायत के लिए दो-दो टेबुल लगेंगे।
नौगढ़ में बुद्ध बालिका महाविद्यालय, बर्डपुर में बुद्ध विद्यापीठ इंटर कालेज, शोहरतगढ़ में शिवपति इंटर कालेज, उसका बाजार किसान इंटर कालेज, लोटन में कल्पनाथ इंटर कालेज और जोगिया में पूर्व. माध्यमिक विद्यालय में वोटों की गिनती होगी।
इसी तरह बढ़नी में ब्रजेश्वरी इंटर कालेज, इटवा में डा. राम मनोहर इंटर कालेज, डुमरियागंज में टिकुर इंटर कालेज, खुनियांव एवं खेसरहा में ब्लाक परिसर, भनवापुर में लालिता इंटर कालेज चौखड़ा बांसी एवं मिठवल के वोटों की गिनती तिलक इंटर कालेज में होगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतगणना कार्य पर नजर रखने के लिए 14 जोनल मजिस्ट्रेट बनाये जायेंगे, जो विकास खंडों में मतगणना कार्य के शुरु होने से लेकर समाप्ति तक मुस्तैद रहेंगे। उन्होंने बताया कि मतगणना दो शिफ्टों में होगी। प्रथम पाली सुबह आठ से रात आठ बजे तक तथा दूसरी पारी रात 8 बजे से गिनती समाप्ति तक होगी।