पंचायत चुनाव: पहले चरण में अब तक के इतिहास का सबसे कम, सिर्फ 58.62 फीसदी मतदान

October 9, 2015 6:55 PM0 commentsViews: 194
Share news

संजीव श्रीवास्तव

 बूथों पर लगीं वोटरों की लंबी कतारें, दौरा करते डीएम और एसपी

बूथों पर लगीं वोटरों की लंबी कतारें, दौरा करते डीएम और एसपी

सिद्धार्थनगर में पंचायत चुनाव के पहले चरण में शुक्रवार को 58.62 फीसदी मतदान हुआ है। पंचायत चुनाव में मतदान का यह प्रतिशत बहुत कम है। आम तौर पर स्थानीय चुनावों में वोटिंग परसेंटज बढ़ जाता है। यह जिले में स्थानीय चुनाव के मतदान में सबसे कम बताया जा रहा है।

कंट्रोल रुम के मुताबिक शाम पांच बजे तक नौगढ़ ब्लाक में 58.25 फीसदी, उसका में 60 फीसदी, लोटन में 56.25 फीसदी और बर्डपुर क्षेत्र में 58.60 फीसदी मतदान हो चुका था।

इन क्षेत्रों में मतदाताओं की तादाद 3 लाख 91 हजार 5 सौ 93 थी। जिसमें पहले चरण में सवा दो लाख से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

सुबह पहले दो घंटे मतदान की रफ्तार धीमी रही। नौ बजते-बजते बूथों पर वोटरों की लंबी लाइनें दिखायी देने लगीं। दोपहर में धूप बढ़ने के साथ बूथों पर सन्नाटा छाने लगा। अपरान्ह तीन बजे के बाद एक बार फिर बूथों पर भीड़ बढ़ गयी।

जनपद मुख्यालय से सटे ग्राम पंचायत दतरंगवा के बूथ संख्या- 133 पर सुबह 8.30 बजे तक 465 वोटरों में 70 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। बूथ संख्या-30 भीमापार में सुबह 10 बजे तक 833 में 230 वोट पड़ चुका था।

बूथ संख्या- 83 रेहरा में पूर्वान्ह 11 बजे तक 737 में दो मतदाता वोट डाल चुके थे। थरौली प्राथमिक विद्यालय पर बनाये गये पांच बूथों पर दोपहर 12 बजे तक 3974 में से 1145 मतदाता वोट डाल चुके थे।

पहले चरण के मतदान के दौरान मोहाना, लोटन, उसका के अनेक बूथों पर फर्जी मतदान का प्रयास करते कई लोग पकड़े भी गये, मगर पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया।

नौगढ़ स्थित जवाहर इंटर कालेज के बूथ पर एक प्रत्याशी के समर्थक एवं पीठासीन अधिकारी के बीच तू-तू, मैं, मैं की घटना भी हुई। इसी प्रकार देवलहवा में भी झड़प हुई।

मालूम हो कि शुक्रवार को नौगढ़, लोटन, उसका एवं बर्डपुर विकास क्षेत्रों में 271 क्षेत्र पंचायत एवं 12 जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशियों की किस्मत मतपेटिकाओं में बंद हुई।

Leave a Reply