पंचायत चुनाव का आरक्षण खुला, डुमरियागंज नौगढ़ समेत 6 ब्लाक अनारक्षित

September 7, 2015 9:17 PM1 commentViews: 2473
Share news

नजीर मलिक

panchyat-election-logo_2015110_102550_09_01_2015
”जिला व क्षेत्र पंचायत चुनावों के लिए प्रशासन ने वार्डवार आरक्षण की सूची जारी कर दी है। जिसमें ब्लाक नौगढ़, उस्का बाजार, शोहरतगढ़, खेसरहा, डुमरियागंज व इटवा को अनारक्षित के श्रेणी में रखा गया है”

जानकारी के मुताबिक विकास खंड मिठवल, जोगिया व भनवापुर महिलाओं के लिए और विकास खंड लोटन पिछडा वर्ग महिला, बढ़नी अनसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित किया गया है, इसके अलावा बांसी और खुनियाव को पिछडा वर्ग तथा बर्डपुर को अनसूचित जाति के लिए आरक्षित किया गया है।

जहां तक अन्य वार्डो का सवाल है, वार्ड संख्या- 38, 40, व 41 को अनसूचित जाति महिला, वार्ड संख्या- 36, 48, 5, 42, 33 को अनसूचित जाति के लिए आरक्षित किया गया है।

वार्ड संख्या 24, 28, 29, और 30 पर केवल पिछडी जाति की महिलाएं तथा वार्ड संख्या- 8, 10, 18, 20, 21, 27, 31 और 39 को पिछडा वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है। वार्ड संख्या- 37, 22, 16, 2, 26, 11, 13, 45 और 15 पर हर वर्ग की महिलाएं चुनाव लड़ सकेगीं।

इसके अलावा वार्ड संख्या- 1, 3,  4, 6, 7, 9, 14, 12, 17, 19, 25, 32, 34, 35, 43, 44, 46 और 47 को अनारक्षित रखा गया है। इस पर किसी भी वर्ग का व्यक्त चुनाव लड़ने का अधिकारी होगा। यह जानकारी जिलाधिकारी डा. सुरेन्द्र कुमार ने दी।

Tags:

1 Comment

Leave a Reply