सिद्धार्थनगर में कोरोना के 15 नये संक्रमित मिले, अब तक 10 मौतें

July 15, 2020 3:29 PM0 commentsViews: 1174
Share news

नजीर मलिक

सिद्धार्थनगर। जिले में कोरोना का कहर जारी है। स्वास्थ्य विभाग की प्रेस नोट के मुताबिक आज अर्थात बुधवार को जिले में 15 और संक्रमित पाये गये हैं। इस प्रकार अब तक 329 व्यक्ति व्यक्ति कोरोना के शिकार हो चुके हैं,  इनमें से 10 की मौत हुयी है तथा 62 व्यक्ति अभी भी कोरोना की चपेट में हैं। बाकी स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं।

जानकारी के मुताबिक नये पाये जाने वाले मरीजों में सर्वाधिक 6 जिला मुख्यालय पर पाये गये है। इसके अलावा बढ़नी व शोहरतगढ़ में तीन तीन नये मरीज पाये गये हैं। प्रेसनोट के मुताबिक उस्का बाजार, लोटन तथा बर्डपुर में एक एक नये मरीजों की पहचान हुई है। आज जिले में कोरोना से कोई कैजुअल्टी नही हुई है। इसके महले तक10 लोगों की मौत हो चुकी है।

सरकारी प्रेसनोट के मुताबिक जिले में इस संक्रमएा के कारण 326 लोग संक्रमित हो वुके हैं, जिनमें 257 व्यक्ति इलाज से स्वस्थ हो चुके हैं तथा 62 लोग अब भी अस्पतालों में दाखिल हैं। बता दें कि जिले में अब कोरोना का खतरा बढ़ता जा रहा है, इसका मुख्य कारण बचाव के प्रति सावधानी न बरतना है। अब मास्क लगाने वालों की संख्या भी घटने लगी है।

Leave a Reply